
पटना (Bihar ) । जेल में बंद बाहुबली आनंद मोहन (Anand Mohan) की पत्नी लवली आनंद (Lovely Anand) इस बार भी चुनाव हार गई हैं। वो इस बार आरजेडी के टिकट पर सहरसा विधानसभा सीट (Saharsa Assembly Seat) से चुनाव लड़ ही थीं। बता दें कि इस सीट से बीजेपी (BJP) ने आलोक रंजन झा (Alok Ranjan Jha) ने जीत दर्ज की है।
पीएचडी किए हैं आलोक रंजन झा
बीजेपी प्रत्याशी आलोक रंजन झा की बात करें तो उनके ऊपर एक क्रिमिनल केस हैं। वे पीएचडी तक पढ़ाई किए हैं और उनके पास इस समय 4.15 करोड़ रुपए हैं।
सातवीं बार मैदान में थी लवली आनंद
लवली आनंद ग्रेजुएट हैं। उनके ऊपर इस समय दो क्रिमिनल केस हैं, जबकि 1.23 करोड़ रुपए संपत्ति की मालिक हैं। वो अपने पति आनंद मोहन की तरह जल्दी-जल्दी पार्टियां बदलती रही हैं। वो पहली बार 1994 में उपचुनाव जीतकर सांसद बनी थी। इसके बाद बिहार पीपुल्स पार्टी ,कांग्रेस, सपा हम (सेक्युलर) और नीतीश कुमार के भी साथ रहकर चुनाव लड़ चुकी हैं। लेकिन हर बार हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस बार राजद से सातवीं बार चुनाव लड़ रही थी।
यह है राजनीतिक सफरनामा
- बिहार पिपुल्स पार्टी से अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत की।
- 1994 में वैशाली लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ीं और जीती।
- 1999 में वैशाली से चुनाव लड़ा और हार गई।
- 2009 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ीं और हार गईं।
- 2010 में कांग्रेस के टिकट पर आलमनगर सीट से चुनाव लड़ीं और हार गईं।
- 2014 में शिवहर से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और हार गईं।
- 2015 में हम (सेक्युलर) पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ीं और हार गईं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।