
पटना (Bihar ) । लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय परसा विधानसभा सीट से इस बार हार गए हैं। वो आरजेडी से नाराज होने के बाद जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे। इस सीट पर RJD के छोटे लाल राय जीते हैं। बता दें कि उनकी बेटी ऐश्वर्या राय ने अपने पिता को जिताने के लिए खूब मेहनत की थी। लेकिन, उनका प्रचार किसी काम नहीं आया।
ऐश्वर्या राय ने प्रचार के दौरान कही थी ये बातें
ऐश्वर्या राय ने अपने बेटी होने का खूब फर्ज निभाया। उन्होंने अपने पिता के लिए परसा विधानसभा क्षेत्र में प्रचार भी किया था। एक चुनावी सभा में उन्होंने कहा था कि ये परसा के इज्जत का मामला है, इसलिए एकजुट होकर सभी उनके पिता के पक्ष में वोट दें। साथ ही भरोसा दिलाया था कि वो जल्द ही परसा के लोगों के बीच में आएंगी, यानि राजनीति में इंट्री लेंगी।
इस वजह से आरजेडी से तोड़ लिए थे नाता
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के साथ चंद्रिका राय के बेटी ऐश्वर्या राय की शादी हुई थी। लेकिन, इस समय दोनों के बीत तलाक का मामला कोर्ट में लंबित है। इससे नाराज होकर चंद्रिका राय ने आरजेडी से नाता तोड़कर इस बार जेडीयू से चुनाव मैदान में थे। बता दे कि डॉक्टरेट तक पढ़ाई करने वाले चंद्रिका राय के ऊपर 3 केस चल रहे हैं। उनके पास 11.2 करोड़ रुपए की दौलत है।
राजनीतिक सफरनामा
- साल 1985 में कांग्रेस से जीते।
- 1990 में निर्दलीय जीते।
- 1995 में जनता दल से जीते।
- 2000 में राजद से जीते।
- फरवरी 2005 में राजद से जीते।
- अक्टूबर 2005, 2010 में राजद के टिकट पर लड़े लेकिन हार गए।
- 2015 में राजद से जीते थे।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।