RJD के अब्दुल बारी सिद्दीकी चुनाव हारे, पीएम मोदी को लेकर दिया था विवादित बयान

केवटी विधानसभा सीट से आरजेडी के फराज फातमी विधायक थे। जिनका टिकट काटकर इस बार राजद ने अब्दुल बारी सिद्दीकी को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले फातमी ने 2005 और 2010 में भाजपा विधायक रहे अशोक कुमार से ये सीट छीन ली थी।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2020 9:37 AM IST

पटना (Bihar ) ।  बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना चल रही है। इसी बीच बड़ी खबर आई है कि कि दरभंगा के कवेटी विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी हार हैं। बीजेपी के मुरारी मोहन झा ने उन्हें मात दी है। बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान अब्दुल बारी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुरारी महन झा करीब पांच हजार वोटों से जीते हैं।

पीएम मोदी को लेकर दिए थे ये बयान
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने चुनाव से पहले सिद्दकी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था। आरजेडी के सीनियर नेता अब्दुल्ल बारी सिद्दकी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी को लग ही नहीं रहा है कि वो एक राज्य के दंगाई सीएम नहीं देश के पीएम हैं।

अपने ही सीटिंग विधायक का आरजेडी ने काट दिया था टिकट
केवटी विधानसभा सीट से आरजेडी के फराज फातमी विधायक थे। जिनका टिकट काटकर इस बार राजद ने अब्दुल बारी सिद्दीकी को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले फातमी ने 2005 और 2010 में भाजपा विधायक रहे अशोक कुमार से ये सीट छीन ली थी।

Share this article
click me!