शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा 10 हजार से ज्यादा वोटों से हारे, लगातार चौथीं बार विधायक बने नितिन नवीन

राजनीति के जानकार बताते हैं कि बांकीपुर सीट कायस्थ बाहुल मानी जाती है, लेकिन यादव, मुस्लिम और दलित मतदाता काफी अहम हैं। पिछले तीन दशक से कायस्थ समुदाय से आने वाले नितिन नवीन विधायक चुने जा रहे हैं, जबकि इससे पहले उनके पिता नवीन किशोर सिन्हा यहां का प्रतिनिधित्व करते थे।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2020 1:27 PM IST / Updated: Nov 10 2020, 09:26 PM IST

पटना (Bihar) । शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के एक्टर बेटे लव सिन्हा ( Love Sinha) बांकीपुर सीट से चुनाव हार गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी (BJP) से विधायक नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने उन्हें 10 हजार से अधिक मतो से शिकस्त दी है। बता दें कि नितिन नवीन इस सीट से लगातार चौथीं बार विधायक बने हैं। 

तीन दशक से है इस सीट पर नितिन नवीन के परिवार का कब्जा
राजनीति के जानकार बताते हैं कि बांकीपुर सीट कायस्थ बाहुल मानी जाती है, लेकिन यादव, मुस्लिम और दलित मतदाता काफी अहम हैं। पिछले तीन दशक से कायस्थ समुदाय से आने वाले नितिन नवीन विधायक चुने जा रहे हैं, जबकि इससे पहले उनके पिता नवीन किशोर सिन्हा यहां का प्रतिनिधित्व करते थे।

Latest Videos

1.74 करोड़ के मालिक हैं नितिन नवीन
नितिन नवीन 12 वीं पास हैं और उनपर पांच क्रिमिनल केस हैं। इस बार 1.74 करोड़ रुपए की संपत्ति होने की जानकारी उन्होंने दी है, जबकि साल 2015 में 1.44 करोड़ संपत्ति थी। वहीं, साल 2010 में सिर्फ 6.12 लाख रुपए संपत्ति थी।

शत्रुघ्न सिन्हा के सामने थी ये चुनौती
लव सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से दो बार सांसद रह चुके हैं। हालांकि वो बीजेपी से थे। ऐसे में यहां की राजनीति में उनकी अपनी पुरानी पकड़ मानी जाती है, और अपने बेटे को जिताने से लिए समर्थन जुटाने में लगे थे।

कंपनी भी चलाते हैं लव सिन्हा
फिल्मी दुनिया की चमक-दमक से चुनाव मैदान में आए लव सिन्हा एक कंपनी चलाते हैं। उनके चुनावी हलफनामा के मुताबिक जहां वह खुद एक कर्मचारी के रूप में काम करते हैं। उनके पास कुल 2.68 करोड़ की संपत्ति हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने