
पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा के पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को है। उसी दिन पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार में दो-दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। जिसकी तैयारियों में पार्टी और प्रशासन के लोग लग गए हैं। बता दें कि पीएम मोदी पटना और मुजफ्फरपुर तो राहुल उसी दिन दरभंगा व कुशेश्वर स्थान में रैलियां करेंगे।
कुछ ऐसी होगी पीएम की सुरक्षा
पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। पटना के अलग-अलग इलाकों में पुलिस फोर्स की तैनाती की जा रही है। वेटनरी कॉलेज के मैदान को चारों ओर से सील कर दिया गया है। वेटनरी कॉलेज के मैदान के आसपास बनी तमाम ऊंची इमारतों पर भी पुलिस फोर्स तैनात होगी। ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी। एसपी स्तर के अधिकारियों को वेटनरी कॉलेज के मैदान के अंदर का जिम्मा दिया जाएगा, जबकि अन्य बड़े आईपीएस अधिकारी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान ऑन रोड रहेंगे। वेटनरी कॉलेज के मैदान के आसपास पटना सहित अन्य जिलों के कई थानेदारों और डीएसपी की ड्यूटी लगाई गई है।
कारकेड के रूट पर कड़ी सुरक्षा
प्रधानमंत्री पटना में जिस रूट से होकर सभास्थल पर जाएंगे, वहां भी सुरक्षा के तगड़े इंतजाम हैं। पूरे रास्ते पर पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी। प्रधानमंत्री के कारकेड का रिहर्सल भी जल्द ही होगा। पीएम के कार्यक्रम में बेहद अनुभवी पुलिस अफसरों को रखा जाएगा। पीएम के आगमन को लेकर पुलिस महकमे में बैठकों का दौर शुरू हो गया है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।