बता दें कि केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का इसी महीने 8 अक्टूबर को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था। इसके बाद अब उनका श्राद्ध कार्यक्रम किया जा रहा है। रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने अपने पिता के श्राद्धकर्म में भाग लेने के लिए देशभर के नेताओं को न्योता भेजने का काम शुरू कर दिया है।
पटना (Bihar) । केंद्रीय मंत्री रहे रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के श्राद्ध कार्यक्रम का निमंत्रण लेकर लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रिंस राज (Prince Raj) आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन से सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मुलाकात की। बता दें कि पहले चरण की वोटिंग इसी महीने के अंतिम सप्ताह में होनी है। ऐसे में राजनीतिक विरोधी माने जाने वाले एलजेपी और आरजेडी के नेताओं की मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि, एलजीपी के प्रदेश अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि राबड़ी देवी के परिवार से उनके पारिवारिक संबंध हैं। इस मुलाकात को राजनीतिक रूप से जोड़कर ना देखा जाए। वो दिवंगत रामविलास पासवान के श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने को लेकर न्योता देने राबड़ी आवास आए थे।
एक दिन पहले तेजस्वी ने कही ये थी ये बातें
एक दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान के बहाने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला था,जिसमें उन्होंने कहा था कि जब सीएम को चिराग पासवान के साथ होना चाहिए,उस समय वो उनसे दूरी बना लिए। चिराग के साथ बहुत गलत हुआ।
देशभर के बड़े नेताओं को भेजा जा रहा न्योता
बता दें कि केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का इसी महीने 8 अक्टूबर को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था। इसके बाद अब उनका श्राद्ध कार्यक्रम किया जा रहा है। रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने अपने पिता के श्राद्धकर्म में भाग लेने के लिए देशभर के नेताओं को न्योता भेजने का काम शुरू कर दिया है। एलजेपी नेताओं का कहना है कि इस श्राद्धकर्म के कार्यक्रम में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत मोदी मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों और सासदों को न्योता भेजने का काम शुरू हो गया है।