बिहार को आज फिर से सौगात, 3 मेडिकल कॉलेज समेत 2814.47 करोड़ की 77 परियोजनाओं का उदघाटन-शिलान्यास

Published : Sep 22, 2020, 08:44 AM ISTUpdated : Sep 22, 2020, 03:48 PM IST
बिहार को आज फिर से सौगात, 3 मेडिकल कॉलेज समेत 2814.47 करोड़ की 77 परियोजनाओं का उदघाटन-शिलान्यास

सार

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि राजेंद्र नगर में 109 बेड का अतिविश्ष्टि नेत्र अस्पताल, पीएमसीएच में 18.89 करोड़ की लागत से उन्नयन किए गए। आकस्मिक भवन, पीएमसीएच में ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम, आईजीआईएमएस में राज्य कैंसर इंस्टीच्यूट तथा सभी जिलों में जीएनएम तथा पारामेडिकल प्रशिक्षण संस्थान तथा 54 अनुमंडलों में एएनएम प्रशिक्षण संस्थान के अलावा 8 जिलों में ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।

पटना (Bihar) । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 2814.47 करोड़ की लागत से बिहार में 77 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके तहत सीतामढ़ी, वैशाली और सीवान में मेडिकल कॉलेज (Medical College) अस्पताल 12 अनुमंडलीय अस्पताल, तीन सदर अस्पताल का भी शिलान्यास होना शामिल है। इस मौके पर 120 करोड़ की लागत से आईजीआईएमएस में राज्य कैंसर संस्थान का शुभारंभ भी होगा। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास और 45 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

इन जिलों को अस्पताल की सौगात
मुख्यमंत्री सदर अस्पताल, कटिहार में 22.67 करोड़ की लागत से सौ बेड का नया भवन, दरभंगा में 45.00 करोड़ की लागत से नया सदर अस्पताल तथा 33.87 करोड़ की लागत से मोतिहारी सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल के रूप में उन्नयन तथा 100 बेड के मातृ शिशु अस्पताल के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। दानापुर में 23.55 करोड़ की लागत से सौ बेड का अनुमंडलीय अस्पताल, पालीगंज में 13.26 करोड़ की लागत से 50 बेड, बेनीपट्टी  (13.10 करोड़), रक्सौल (17.05 करोड़), सिकरहना (16.72 करोड़), गोगरी (18.06 करोड़), वीरपुर (17.02 करोड़), त्रिवेणीगंज (17.02 करोड़) एवं बिरौल, दरभंगा में 18.35 करोड़ की लागत से 50-50 बेड के अनुमंडलीय अस्पताल का भी आधारशिला रखेंगे। अररिया के जोकीहाट, पूर्वी चम्पारण के बंजरिया एवं रामगढ़वा, दरभंगा के गौरा बोराम एवं कुशेश्वर स्थान, औरंगाबाद के गोह, मधुबनी के पंडौल एवं अंधराठारी में 46.81 करोड़ की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी शिलान्यास करेंगे। 162.97 करोड़ की लागत से अन्य नौ परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे। अररिया के जोकीहाट, पूर्वी चम्पारण के बंजरिया एवं रामगढ़वा, दरभंगा के गौरा बोराम एवं कुशेश्वर स्थान, औरंगाबाद के गोह, मधुबनी के पंडौल एवं अंधराठारी में 46.81 करोड़ की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी शिलान्यास करेंगे। 162.97 करोड़ की लागत से अन्य नौ परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे।

8 जिले में ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि राजेंद्र नगर में 109 बेड का अतिविश्ष्टि नेत्र अस्पताल, पीएमसीएच में 18.89 करोड़ की लागत से उन्नयन किए गए। आकस्मिक भवन, पीएमसीएच में ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम, आईजीआईएमएस में राज्य कैंसर इंस्टीच्यूट तथा सभी जिलों में जीएनएम तथा पारामेडिकल प्रशिक्षण संस्थान तथा 54 अनुमंडलों में एएनएम प्रशिक्षण संस्थान के अलावा 8 जिलों में ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।

चुनाव से पहले लोगों को सौगात 

"

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ट्रेन के टॉयलेट को लॉक करके घंटों बैठी रही महिला, वजह जानकर आप भी पकड़ लेंगे माथा!
बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख