सीवान में CM नीतीश ने पूछा- 15 साल पहले क्या होता था? NDA के शासन में अपराध नहीं, अब कानून का राज

नीतीश ने कहा- अपराध अब कितना घट गया। पहले शाम के बाद लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया था। जातीय नरसंहार होते थे। फिरौती के लिए हत्याएं हो रही थीं। अपहरण उद्योग बन गया था। एनडीए के शासनकाल में ये चीजें खत्म हुईं।  

पटना। 28 अक्तूबर को पहले चरण के मतदान से पहले बिहार में चुनावी प्रचार चरम पर पहुंच चुका है। एनडीए के सीएम फेस नीतीश कुमार और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव आज भी अपने-अपने गठबंधन के लिए तूफानी दौरे पर रहेंगे। दोनों नेता पिछले हफ्ते से ताबड़तोड़ रैलियां करते हुए एक-दूसरे पर सवाल उठा रहे हैं। दोनों की सभाओं में अच्छी-ख़ासी भीड़ भी देखने को मिल रही है। सीएम नीतीश आज चार जिलों की 5 विधानसभाओं में रैलियां कर रहे हैं।  

अब अपराध नहीं कानून का राज 
रघुनाथपुर की सभा में आरजेडी के शासनकाल को याद दिलाते हुए नीतीश ने कहा- ऐसे लोगों से सावधान रहे। उनका एजेंडा बिहार का विकास नहीं सिर्फ परिवारवाद, भ्रष्टाचार और अपराधियों को संरक्षण देना है। नीतीश ने कहा- अपराध अब कितना घट गया। पहले शाम के बाद लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया था। जातीय नरसंहार होते थे। फिरौती के लिए हत्याएं हो रही थीं। अपहरण उद्योग बन गया था। एनडीए के शासनकाल में ये चीजें खत्म हुईं।  
 

Latest Videos

जीरादेई में नीतीश कुमार ने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा- "आम आदमी की आमदनी में 10.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हम लोगों ने बहुत काम किए हैं। राज्य में सड़कों का जाल बिछाया, स्कूल बनवाया, लड़कियों को पढ़ाने के लिए कई योजनाएं शुरू कीं। महिलाओं को जागरूक करने के लिए विश्व बैंक से कर्ज लेकर जीविका समूह का गठन किया। कितनी जागृति आई है इससे। परिवार की आमदनी कितनी बढ़ रही है। समाज के उत्थान के लिए हमने बहुत काम किए।"  

शिक्षा को लेकर गिनाए काम 
नीतीश ने कहा- "प्राथमिक विद्यालय में भी 12.5 बच्चे बच्चियां बाहर रह जाती थी। हमने सर्वे किया तो पाया महादलित और अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे बाहर रहते थे। हमने बाहर पढ़ाकर उन्हें स्कूल तक पहुंचाना शुरू किया। अब स्कूल से बाहर रहने वालों की संख्या न के बराबर है। पहले स्कूल, सड़क, बिजली, सुरक्षा कहीं दिखाई देती थी। एनडीए सरकार ने अनेक संस्थाओं का निर्माण किया। हर जिले में इंजीनियरिंग, पैरा मेडिकल, जैसे संस्थान, सब डिवीजन में आईटीआई जैसे संस्थान दिए। कई जगहों पर इमारत तैयार है। नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया। केंद्र की सहायता से 8 मेडिकल कॉलेज का काम चल रहा है। हम अभी भी काम कर रहे हैं।"  नीतीश ने कहा सात निश्चय 2 में बहुत काम है। उसे पूरा नहीं करेंगे तो वोट मांगने नहीं आएंगे। 

 

आगे लेकर जाएंगे बिहार 

गोपालगंज जिले की भोरे विधानसभा में अपने 15 साल के कार्यकाल का हिसाब देते हुए नीतीश कुमार ने आरोप लगाया कि लालू-राबड़ी राज में हर तरफ भय और भ्रष्टाचार का माहौल था। नीतीश कुमार ने कहा कि वो हर गांव को नई तकनीकी से जोड़ेंगे। 8 से 10 पंचायतों के बीच पशु अस्पताल बनाएंगे। इलाज का सारा खर्च सरकार करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा- केंद्र सरकार ने गरीबों के हित में बहुत काम किया है। हम लोग मिलकर बिहार को बहुत आगे बढ़ाएंगे। बिहार में प्रेम और सद्भावना का माहौल रहेगा। इसे और आगे लेकर जाना है। हम लोग एक-एक काम करेंगे। आप सचेत रहिएगा। ये लोग गुमराह करेंगे। इनके पास कोई अनुभव नहीं है। 

नीतीश का पूरा भाषण यहां सुनें:- 

सभाओं के सभी बड़े अपडेट्स के लिए इस लिंक पर बने रहे...

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi