मुंगेर फायरिंग: कांग्रेस ने नीतीश को हटाने की मांग की, चिराग ने कहा- पूरी तरह मुख्यमंत्री जिम्मेदार

Published : Oct 30, 2020, 02:26 PM ISTUpdated : Oct 30, 2020, 02:27 PM IST
मुंगेर फायरिंग: कांग्रेस ने नीतीश को हटाने की मांग की, चिराग ने कहा- पूरी तरह मुख्यमंत्री जिम्मेदार

सार

मुंगेर में लाठीचार्ज और गोलीबारी की घटना को लेकर विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरने की कोशिश में लगा हुआ है। आज कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल पटना में गवर्नर से मिला और ज्ञापन सौंपा।

पटना। मुंगेर में लाठीचार्ज और गोलीबारी की घटना को लेकर विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरने की कोशिश में लगा हुआ है। आज कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल पटना में गवर्नर से मिला और ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रणदीप सुरजेवाला कर रहे थे। राज्यपाल से मुलाक़ात के बाद कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सस्पेंशन की मांग भी की। 

रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से कहा- "हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के तत्काल निलंबन की मांग की है। घटना में मारे गए व्यक्ति के परिवार को सरकार की ओर से 50 लाख रुपये भी देने की मांग की है।" कांग्रेस के अलावा आरजेडी ने भी पूरे मामले में एनडीए सरकार और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। 

चिराग ने नीतीश पर लगाए आरोप 
आज एलजेपी चीफ चिराग पासवान ने भी मुंगेर गोलीकांड पर नीतीश के खिलाफ हमला बोला। उन्होंने कहा- "इस मामले में मुख्यमंत्री की पूरी ज़िम्मेदारी बनती है। वो पता करें कि किसके आदेश पर गोलियां चलाई गईं। किसी ने तो आदेश दिए होंगे। बिना आदेश गोली नहीं चलेगी।" चिराग पहले भी घटना को लेकर स्वला उठा चुके हैं। उधर, शिवसेना ने भी घटना को हिन्दुत्व पर हमला बताते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। मुंगेर घटना के बाद चुनाव आयोग ने चर्चित एसपी लिपि सिंह और डीएम को हटा दिया है।  

मुंगेर में क्या हुआ था? 
पहले चरण की वोटिंग के एक दिन पहले मुंगेर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत देररात देवी दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान जुलूस पर पथराव हुआ था। विवाद बढ़ने के बाद कथित तौर पर पुलिस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे। घटना से जुड़े वायरल वीडियो में सुरक्षाकर्मियों को विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों पर लाठीचार्ज करते देखा जा सकता है। लाठीचार्ज की घटना के दो दिन बाद मुंगेर में नाराज लोगों ने काफी उत्पात मचाया। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी