बिहार चुनाव: RJD के पक्ष में शिवसेना? राऊत बोले- हैरानी की बात नहीं, अगर चुनाव बाद तेजस्वी बन जाएं CM

शिवसेना ने महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव के पक्ष में बड़ा बयान दिया है। पार्टी ने कहा है कि जिसके पीछे केंद्र सरकार की एजेंसिया पड़ी हैं जिसके पिता जेल में हैं आज वो युवा शख्स बिहार जैसे राज्य में हर किसी के लिए चुनौती बना हुआ है। 

मुंबई/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे फेज की वोटिंग से पहले शिवसेना ने महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव के पक्ष में बड़ा बयान दिया है। पार्टी ने कहा है कि जिसके पीछे केंद्र सरकार की एजेंसिया पड़ी हैं जिसके पिता जेल में हैं आज वो युवा शख्स बिहार जैसे राज्य में हर किसी के लिए चुनौती बना हुआ है। शिवसेना ने कहा- तेजस्वी बिहार के सीएम भी बन सकते हैं। शिवसेना के इस बयान से बिहार में तेजस्वी यादव के अभियान को और चर्चा मिलने की संभावना है। 

शिवसेना नेता संजय राऊत ने कहा- "बिना किसी सपोर्ट के एक युवा जिसके परिवार का सदस्य जेल में है, सीबीआई और आईटी जैसी एजेंसियां जिसके पीछे पड़ी हैं वो बिहार जैसे राज्य में हर किसी को चुनौती दे रहा है। मुझे हैरानी नहीं होगी अगर कल तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनते हैं।" शिवसेना नेता का यह बयान बिहार के राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय है। बताते चलें कि शिवसेना बीजेपी के खिलाफ है और महाराष्ट्र में कांग्रेस एनसीपी के साथ सरकार में हैं। हालांकि शिवसेना बिहार में कुछ सीटों पर अलग चुनाव लड़ रही है। मगर ये बयान साफ इशारा है कि बीजेपी के खिलाफ पार्टी ने तेजस्वी को सपोर्ट कर दिया है और उनके पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में है। 

Latest Videos

शिवसेना पर बीजेपी ने लगाए थे आरोप 
महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी संग सरकार बनाने के बाद से ही बीजेपी शिवसेना पर हिन्दुत्व के कोर मुद्दों से समझौता करने का आरोप लगा रही है। हालांकि शिवसेना ने बार-बार हिन्दुत्व पर बने रहने की बात कही है। सुशांत सिंह राजपूत हत्या सुससाइड केस में बीजेपी ने शिवसेना और उसके नेताओं पर कई संगीन आरोप लगाए थे। इस मामले में पटना में एफ़आईआर किया गया और नीतीश सरकार की सिफ़ारिश पर केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दिए। 

सुशांत केस में आमने-सामने हैं बीजेपी-शिवसेना 
सुशांत मामले में एनडीए और महाराष्ट्र सरकार खुलकर सामने आ गए थे। बिहार सरकार ने जांच के लिए पुलिस टीम मुंबई भेजी थी। बाद में बिहार सरकार ने आरोप लगाया था कि सुशांत केस में किसी बड़े नेक्सस को बचाने के लिए मुंबई पुलिस शिवसेना सरकार के इशारे पर काम कर रही है और जांच में बिहार पुलिस को सहयोग नहीं दे रही। ये पूरा मामला राजनीतिक रूप से कई दिनों तक सुर्खियों में रहा था। 

शिवसेना की विचारधारा खतरे में 
शिवसेना नेता के बयान के बाद बीजेपी के हमले बढ़ने की उम्मीद हैं। बताते चलें कि बीजेपी लगातार शिवसेना पर सत्ता के लिए हिन्दुत्व की विचारधारा से समझौता कर लेने का आरोप लगाते आ रही है। अब संजय राऊत के इस बयान से बीजेपी को हिन्दुत्व के मुद्दे पर हमला करने का मौका मिल जाएगा। इस बयान के बाद आशंका है कि एक बार फिर बीजेपी बाल ठाकरे की विरासत को लेकर उद्धव ठाकरे पर सीधे हमले करे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
'क्या PM Modi और Amit Shah का भी...' क्यों उद्धव ठाकरे ने EC को दे दी चुनौती । Maharashtra Election
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts