लालू यादव पर जेडीयू ने लॉन्च की फुलवारिया टू होटवार नाम की वेबसाइट, जल्दबाजी में अधूरी रह गई तैयारियां

वेबसाइट लॉन्च का मकसद बिहार में आरजेडी के 15 साल का सच बताने के साथ सीएम फेस तेजस्वी यादव के चुनावी वादों को भोथरा करने की कोशिश है। अभी इस बारे में आरजेडी के बड़े नेताओं की ओर से प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

पटना। दूसरे चरण के मतदान के एक दिन पहले जेडीयू ने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला किया है। जेडीयू ने बिहार में जंगलराज की कहानी युवाओं को बताने के लिए वेबसाइट लॉन्च कर दी है। वेबसाइट का टाइटल "फुलवरिया टू होटवार" है। नीरज कुमार, डॉ.अजय आलोक और राजीव रंजन जैसे दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में वेबसाइट को लॉन्च किया गया। वेबसाइट लॉन्च का मकसद बिहार में आरजेडी के 15 साल का सच बताने के साथ सीएम फेस तेजस्वी यादव के चुनावी वादों को भोथरा करने की कोशिश है। अभी इस बारे में आरजेडी के बड़े नेताओं की ओर से प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

Latest Videos

 

फुलवरिया टू होटवार का मतलब क्या?
बताते चलें कि लालू का जन्म गोपालगंज जिले के फुलवारिया गांव में हुआ था। जबकि होटवार रांची की जेल हैं जहां इस वक्त लालू यादव चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं। वेबसाइट में लेखों के माध्यम से लालू राज की हकीकत जनता के सामने रखने का दावा है। बताते चलें कि इस बार लालू की गैर मौजूदगी में आरजेडी का पूरा अभियान सीएम फेस तेजस्वी यादव के कंधों पर है। सीएम फेस लगातार एनडीए के 15 साल के शासन को असफल बताते हुए नीतीश कुमार पर हमले कर रहे हैं। 

क्या है वेबसाइट में?
https://phulwariyatohotwar.com/ में भ्रष्टाचार, अपराध, नरसंहार और विकासहीन बिहार के रूप में चार कैटेगरीज हैं। सभी कैटेगरीज़ में सब कैटेगरीज़ हैं। मसलन भ्रष्टाचार में चार सब कैटेगरीज़ हैं। इसमें बिहार में लालू राबड़ी राज में हुए कथित घोटालों, घोषित संपत्ति, अघोषित संपत्ति और जब्त संपत्ति का ब्यौरा दिया गया है। अपराध में लालू राबड़ी के शासन में हुए मामलों का जिक्र किया गया है। लालू परिवार के आपराधिक इतिहास के साथ ही आरजेडी नेताओं के आपराधिक इतिहास को लेकर सेक्शन बनाए गए हैं। नरसंहार कैटेगरी में लालू-राबड़ी के दौर में राज्य में हुए नरसंहारों का जिलेवार ब्यौरा देकर आरजेडी को घेरने की कोशिश की गई है। विकासहीन बिहार कैटेगरी में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली के सेक्शन हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक वेब साइट के कई सेक्शन में एक भी आर्टिकल या वीडियो नजर नहीं आया। 

 

लालू पर लगातार तीखा हमला 
जेडीयू-बीजेपी समेत विपक्ष लगातार लालू यादव को लेकर आरोप लगाता रहा है कि वो जेल में सजा की बजाय आराम फार्मा रहे हैं। होटवार जेल की कई तस्वीरें वायरल हुई हैं और विपक्ष ने इसे कानून का मज़ाक करार दिया है। पटना में आरजेडी के चुनावी वादों को लफ्फाजी करात देते हुए जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा- "झारखंड में भी बिहार की तरह रोजगार का लालच देकर आरजेडी ने जेएमएम और कांग्रेस के साथ मिलकर वहां सरकार बनाई है। लेकिन आज 9 महीने के बाद भी न तो वहां किसी को नौकरी मिली और न ही भत्ता दिया गया। केवल लालू जी को बंगले में सुविधाएं दी गईं। अपने रसूख का इस्तेमाल ये ऐसे ही करते हैं।" 

(कवर इमेज में तेजस्वी के साथ लालू यादव)

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules