बहुत शोर-शराबे और हो-हल्ले के बावजूद बंगले में लालू का दरबार सजना बंद नहीं हुआ है। रसूखवाले जेल मैनुअल का उल्लंघन कर जब चाहे मुलाक़ात भी कर रहे हैं। ताजा मामला झारखंड सरकार के मंत्री का है।
पटना/रांची। झारखंड में चारा घोटाला मामले में जेल की सजा काट रहे लालू यादव (Lalu Yadav) के काफी ठाठ हैं। उन्हें रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया गया है। नौकर-चाकर और तमाम सुविधाएं मुहैया हैं। बहुत शोर-शराबे और हो-हल्ले के बावजूद बंगले में लालू का दरबार सजना बंद नहीं हुआ है। रसूखवाले जेल मैनुअल का उल्लंघन कर जब चाहे मुलाक़ात भी कर रहे हैं। ताजा मामला झारखंड सरकार (Jharkhand Gov) के मंत्री का है। कहा जा रह है कि उन्होंने नियमों को ताक पर रखकर चोरी-छुपे आरजेडी चीफ लालू से मुलाक़ात की।
मंत्री जी ने लालू यादव से मिलने के लिए उनके ही डॉक्टर की गाड़ी का इस्तेमाल किया। इसके लिए उन्होंने जेल प्रशासन से अनुमति लेना भी ठीक नहीं समझा। मंत्री जी ने 30 मिनट तक लालू यादव से बातचीत की। इसके बाद वो डॉक्टर उमेश प्रसाद की गाड़ी से वापस रिम्स के अपने ऑफिस चले आए। बताते चलें कि पिछले दिनों लालू के बंगले में दरबार सजने की खबरों के बाद झारखंड प्रशासन की काफी किरकिरी हुई थी। इसके बाद प्रशासन ने केली बंगले के बाहर पुलिस व्यवस्था का तगड़ा इंतजाम किया था। 24 घंटे निगरानी के लिए तीन मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए थे ताकि कोई नियमों का उल्लंघन कर लालू से न मिल पाए। मंत्री जी की मुलाक़ात के बाद लग रहा है कि ये नियम सिर्फ दिखावे भर के लिए हैं।
सम्मान समारोह में आए थे मंत्रीजी
रांची दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक झामुमो (JMM) की हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार में हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने नियमों को ताक पर रखते हुए लालू यादव से मुलाकात की। दरअसल, बन्ना रिम्स में कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा दान करने के सम्मान समारोह में आए थे। रिम्स में बन्ना का ऑफिस भी है। कोरोना वारियर्स का सम्मान करने के बाद वो अपने ऑफिस चले गए। कुछ देर बार लालू के डॉक्टर की गाड़ी में छुपकर मुलाक़ात करने पहुंचे।
फोन भी इस्तेमाल करते हैं लालू यादव
अभी हाल ही में एक आरजेडी (RJD) नेता का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में आरजेडी नेता कहते नजर आया कि उसकी रोज लालू यादव से फोन पर बात होती है। लालू पार्टी कार्यक्रमों की तस्वीर भी फोन पर मंगाते हैं। आरजेडी नेता भूल गया था कि लालू जेल की सजा काट रहे हैं और कोई सजायाफ्ता कैदी फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकता। हालांकि आरजेडी ने सफाई देते हुए इसे उत्साह में दिया गया बयान करार दिया था। लालू के जेल में ठाठ को लेकर विपक्ष लगातार निशाना साधता रहा है। बताते चलें कि बीमारी की वजह से लालू को रांची की जेल से रिम्स में शिफ्ट किया गया था। यहां उन्हें जनरल वार्ड में रखा गया था, लेकिन बाद में पेड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।
लालू से मिलने आई थी महिला विधायक
विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ाने के साथ ही लालू को केली बंगले में शिफ्ट कर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक बंगले में स्टाफ भी है। बाद में यहां बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Elections 2020) लड़ने वाले दावेदारों की भीड़ दिखने लगी। आरोप लगे कि लालू दावेदारों के साथ मीटिंग कर रहे हैं और बायोडाटा भी जमा कर रहे हैं। कई अफसर, छोटे फिल्मी सितारे यहां देखे गए। लालू ने कई महागठबंधन के नेताओं से भी यहां मुलाक़ात की। आरजेडी की एक महिला विधायक भी नियमों का उल्लंघन कर लालू से मिली। हालांकि उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया। मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस बंदोबस्त बढ़ाने के साथ ही साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई। लेकिन लालू का दरबार अब भी जारी है। विपक्ष ने लालू को दोबारा जेल शिफ्ट करने की मांग की है। हाईकोर्ट में भी ऐसी ही मांग करते हुए एक पीआईएल डाली गई थी।