जन्मदिन पर भावुक हुए चिराग पासवान, पहले पिता के वीडियो को साझा किया फिर मंदिर पहुंचे पूजा करने

चिराग ने अपने माता-पिता का एक छोटा वीडियो ट्विटर पर साझा किया है। वीडियो साझा करते हुए चिराग ने लिखा- "मिस यू पापा। मैं आपके बिना अधूरा हूं।" पिछले दिनों दिल्ली में इलाज के दौरान राम विलास पासवान का निधन हो गया था। 

पटना। एलजेपी चीफ चिराग पासवान जन्मदिन के मौके पर पर एक बार फिर पापा रामविलास पासवान को याद कर भावुक हो गए। चिराग ने माता-पिता का एक छोटा वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। वीडियो साझा करते हुए लिखा- "मिस यू पापा। मैं आपके बिना अधूरा हूं।" पिछले दिनों दिल्ली में इलाज के दौरान एलजेपी संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया था। रामविलास की अंतिम क्रिया पटना में राजकीय सम्मान के साथ हुई थी। 

वीडियो में क्या है?

Latest Videos

वीडियो में रामविलास पासवान और उनकी दूसरी पत्नी रीना पासवान बेटे को जन्मदिन पर वीडियो मैसेज देते नजर आ रहे हैं। रामविलास कह रहे हैं, "मैंने जब चिराग का नाम रखा था चिराग और घर का नाम रखा था दीपक। मैंने बहुत सोच समझकर ये नाम रखा था। मुझे खुशी है कि मेरा चिराग न सिर्फ मेरा बल्कि पूरी देश-दुनिया का चिराग बन गया है। हर पिता की हार्दिक कामना होती है कि उसका बेटा आगे बढ़े। मेरा चिराग आगे बढ़ रहा है हमें इस बात की खुशी है। चिराग सबसे उच्चतम जगह पर पहुंचे और देश दुनिया में अपना और देश का नाम रोशन करे।"

जन्मदिन पर मंदिर में पूजा  
चिराग ने जन्मदिन के मौके पर पटना के पटन देवी मंदिर में पूजा अर्चना भी की। बताते चलें कि चिराग रामविलास पासवान के इकलौते बेटे हैं। इनका जन्म 31 अक्तूबर 1982 में हुआ था। रामविलास पासवान ने जीवित रहते ही पार्टी की कमान चिराग को सौंप दी थी। राजनीति से आने से पहले चिराग ने फिल्मों में भी हाथ आजमाया था। 2011 में कंगना रनौट के साथ उनकी एक फिल्म "मिले न मिले हम" भी रिलीज हुई थी। हालांकि फिल्म नहीं चली और 2014 में वो राजनीति में आ गए। 

बिहार एनडीए से अलग हो गए हैं चिराग 
चिराग ने 2014 में जमुई से पहली बार लोकसभा का चुनाव जीता। 2019 में भी दोबारा जमुई से सांसद बने। चिराग के नेतृत्व में एलजेपी, एनडीए का हिस्सा है। हालांकि विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वजह से एलजेपी बिहार एनडीए से अलग हो गई और अकेले चुनाव लड़ रही है। एलजेपी, जेडीयू कोटे की सभी सीटों पर लड़ रही है। कुछ सीटों पर दोस्ताना फाइट बताते हुए बीजेपी के खिलाफ भी उम्मीदवार दिए हैं। चिराग ने दावा किया है कि चुनाव बाद बिहार में बीजेपी संग एलजेपी की सरकार बनेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल