'NDA के सच्चे हितैषी हैं LJP चीफ', पहली बार चिराग के पक्ष में खुलकर बोला BJP का कोई दिग्गज नेता

आज बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय जेडीयू में शामिल हो गए। जिनके चुनाव लड़ने के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा है कि वह लोकप्रिय डीजीपी रहें हैं और बिहार में कहीं भी किसी भी सीट से चुनाव जीत सकते हैं।

पटना (Bihar) । भाजपा सांसद गिरिराज सिंह (BJP MP Giriraj Singh) ने आज बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान (LJP President Chirag Paswan) पर न सिर्फ भरोसा जताया, बल्कि उनके हर कदम को एनडीए (NDA) के हित में बता डाला। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections)  में सीट शेयरिंग को लेकर अभी भी खींचातानी जारी है। एनडीए के साथ हाथ मिलाने के बाद भी चिराग पासवान, सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के खिलाफ हैं, जबकि पहली बार बीजेपी से कोई दिग्गज नेता चिराग के पक्ष में खुलकर बोला है।

Latest Videos

2010 से ज्यादा सीटें लगाएगी एनडीए
गिरिराज सिंह ने एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के नाराजगी की सवाल पर कहा कि यह गलत है वह (चिराग पासवान) हंसमुख चेहरा है। वे एनडीए के लिए बोलते हैं। एनडीए पूरी तरह से मजबूत है और 2010 से भी ज्यादा मत और ज्यादा सीटों के साथ इस बार सरकार बनाएगी।

उपेंद्र ने निकाल दी महागठबंधन गैंग की हवा 
गिरिराज सिंह ने विपक्ष में बिखराव के सवाल पर कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन गैंग की हवा निकाल दी है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के सामने तेजस्वी यादव टिक नहीं सकते और न ही वो एनडीए को हराने की ताकत रखते हैं।

गुप्तेश्वर कहीं से लड़ सकते हैं चुनाव
आज बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय जेडीयू में शामिल हो गए। जिनके चुनाव लड़ने के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा है कि वह लोकप्रिय डीजीपी रहें हैं और बिहार में कहीं भी किसी भी सीट से चुनाव जीत सकते हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
झांसी अग्निकांड: कमिश्नर की जांच में सामने आ गई आग लगने की वजह, लिस्ट भी हुई जारी