बिहार में मनोज तिवारी का आरोप- सुशांत सिंह मामले में कांग्रेस ने बीच सभा मुझे गोली मारने की धमकी दी

बिहार के कैमूर की जनसभा में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा-  "जब मैंने गोपालगंज में सुशांत मामले में आवाज उठाई तो मुझे जान से मारने की धमकी दी गई।"

कैमूर/पटना। दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष, सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी ने सुशांत सिंह मामले में आवाज उठाने को लेकर कांग्रेस की ओर से जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। कैमूर की एक जनसभा में सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस का मुद्दा उठाते हुए मनोज तिवारी ने कहा-  "जब मैंने गोपालगंज में सुशांत मामले में आवाज उठाई तो मुझे जान से मारने की धमकी दी गई। मुझसे कहा गया कि आवाज मत उठाओ, नहीं तो तुमको सभा में ही गोली मार दी जाएगी।" 

कैमूर में मनोज तिवारी ने सुशांत के मुद्दे पर कांग्रेस को जमकर कोसा। बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि सुशांत मामले में महाराष्ट्र सरकार ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की। बिहार में नीतीश सरकार ने एफआईआर भी किया और सीबीआई से जांच की सिफ़ारिश भी की। सीबीआई जांच में अब सब खुलकर सामने आने वाला ही है। मनोज तिवारी ने कहा- "सुशांत के पक्ष में मैं आवाज उठाता रहूंगा। मैं कांग्रेस और उनके सहयोगियों को बताना चाहता हूं कि तुम मुझे मार सकते हो, मगर मैं बिहार के बच्चे के साथ हुए अन्याय को नहीं देख सकता।"

Latest Videos

देश के हर व्यक्ति को फ्री में मिलेगा टीका 
मनोज तिवारी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा- कोरोना महामारी का टीका आ गया है। देश के हर नागरिक को मुफ्त में टीका लगाने का काम शुरू किया जाएगा। बीजेपी सांसद ने सभा में अनुरोध किया कि चुनाव में सभी एनडीए प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं। 

बढ़ाई गई है मनोज तिवारी की सुरक्षा 
बताते चलें कि बिहार मेन मनोज तिवारी की सुरक्षा बढ़ाई गई है। उनकी सभाओं मेन आ रही भीड़ की वजह से खतरे की आशंका जताई गई है। खुद बिहार के डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी ने भी आशंका के चलते उनसे बात की और उनकी सुरक्षा में इजाफा किया है। मनोज तिवारी ने कहा है कि वो ऐसी धमकियों से पीछे नहीं हटने वाले हैं। बीजेपी और एनडीए के लिए कैम्पेन करते रहेंगे। 

(फाइल फोटो : मनोज तिवारी) 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय