तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर लगाए आरोप- नीतीश राज में बिना चढ़ावा दिए नहीं होता कोई काम

तेजस्वी ने कहा कि नौजवान के भविष्य की खातिर, पीढ़ियों के भविष्य की खातिर, हर घर हर परिवार की खातिर, हमारे प्यारे बिहार की खातिर एनडीए सरकार बदलनी है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 28, 2020 2:02 PM IST

गोपालगंज/पटना। महागठबंधन के सीएम फेस और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने आज गोपालगंज जिले की हथुआ विधानसभा में रैली की। इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि नौजवान के भविष्य की खातिर, पीढ़ियों के भविष्य की खातिर, हर घर हर परिवार की खातिर, हमारे प्यारे बिहार की खातिर एनडीए सरकार बदलनी है। गोपालगंज तेजस्वी का गृह जिला भी है। नेता प्रतिपक्ष ने यहां उपस्थित जनसमूह के साथ भोजपुरी में ही संवाद किया। उधर, पहले फेज के चुनाव के बाद महागठबंधन ने साझी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की है। 

हथुआ में तेजस्वी ने कहा- "हमने फैसला किया है। मुख्यमंत्री के रूप में मंत्रिमंडल में मेरा पहला कलम अगर चलेगा तो 10 लाख बेरोजगार साथियों को नौकरी देंगे। रोजगार चाही कि ना चाही। अच्छा फॉर्म भरिएगा नौकरी वाला तो 500-1000 रुपया लगता है। वो फ्री कर देंगे। माफ कर देंगे। परीक्षा केंद्र में जाइएगा जो भाड़ा लगेगा उसको देंगे।"

बिना चढ़ावा दिए नहीं होता है काम 
तेजस्वी ने कहा- "आप सब लोग देख रहे हैं 15 साल से। बिहार के सीएम नीतीश जी हैं। इनकी सरकार में बिना चढ़ावा दिए कोई काम नहीं होता।" तेजस्वी ने महागठबंधन प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा-"करे के बा, लड़े के बा औ जीते के बा।"  बताते चलें कि महागठबंधन बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। इस बार महागठबंधन में आरजेडी कांग्रेस के अलावा सीपीआई एमएल, सीपीआई और सीपीएम शामिल हैं। 

महागठबंधन की साझी प्रेस कॉन्फ्रेंस  आज 71 सीटों पर पहले फेज की वोटिंग के बाद महागठबंधन के सहयोगी दलों ने साझी प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। आरजेडी ने बिहार चुनाव के प्रथम चरण के बाद बिहार की सजग व जागरूक मतदाताओं का आभार जताया। तेजस्वी ने भी ट्वीट कर लोगों का आभार जताया। उन्होंने लिखा- "धन्यवाद बिहार! आपने प्रथम चरण में नया बिहार बनाने के लिए जिस प्रकार का अपार स्नेह और समर्थन दिया है उसके लिए आप सबों को कोटि कोटि प्रणाम। नए बिहार में युवाओं के सपनों को साकार किया जाएगा।"

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!