तेजस्वी ने कहा-नीतीश कुमार ने बिहार को बर्बाद कर दिया

तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बनी तो दस लाख बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी। बिहार में प्रति एक लाख आबादी पर केवल 77 पुलिसकर्मी हैं, मणिपुर में 1,000 से ज्यादा क्यों हैं? वो (नीतीश कुमार) बताएं कि 15 साल में उनकी उपलब्धि क्या है? 
 

पटना (Bihar) । आरजेडी नेता और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्‍वी यादव (Tejaswi Yadav) ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला बोला है। आज चुनाव प्रचार के लिए निकलते समय पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को बर्बाद कर दिया। शिक्षा व्‍यवस्‍था चौपट हो गई। कानून-व्‍यवस्‍‍था का बुरा हाल है। 

सुबह ट्टीट में कही ये बातें
आज सुबह एक ट्वीट में तेजस्‍वी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बेरोजगारी और मौलिक तथ्यों को दरकिनार कर यदि व्‍‍‍यक्तिगत आलोचना कर रहे हैं तो मैं क्या कह सकता हूँ? अगर कोई कमी है तो उन्हें नेतृत्व कुशलता, नीतिगत फैसलों व वैचारिकता की आलोचना करनी चाहिए ना कि व्यक्तिगत।बिहार की 60 फीसदी आबादी युवा है इन्हें युवा का वोट चाहिए लेकिन नेता नहीं।

Latest Videos

 

नीतीश बताए 15 साल की उपलब्धि
तेजस्वी यादव ने मंहगाई बढ़ती जा रही है। दिल्ली तक एनडीए की सरकार है। फिर भी बिहार को क्या दिया गया। हम नये सोच के साथ सभी जाति, धर्म के लोगों को साथ लेकर चलना चाहते हैं। चाहे सर्वण हो अति पिछड़ा हो , पिछड़ा हो या दलित हो। उन्होंने कहा कि सरकार बनी तो दस लाख बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी। बिहार में प्रति एक लाख आबादी पर केवल 77 पुलिसकर्मी हैं, मणिपुर में 1,000 से ज्यादा क्यों हैं? वो (नीतीश कुमार) बताएं कि 15 साल में उनकी उपलब्धि क्या है? 

डबल इंजन की सरकार ने किया सब चौपट
तेजस्वी ने कहा कि आज बेरोजगारी चरम सीमा पर है। सब से अधिक बिहार में बेरोजगारी है। डबल इंजन की सरकार ने सब चौपट कर दिया है। विभिन्न विभागों में साढ़े चार लाख पद खाली हैं। मुझे साढ़े पांच लाख पद ही सृजित करने होंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह