Exclusive: चुनाव के बाद क्या फिर नीतीश के साथ आ सकते हैं तेजस्वी यादव, दिया ये जवाब

Published : Oct 27, 2020, 02:23 PM ISTUpdated : Oct 27, 2020, 02:50 PM IST
Exclusive: चुनाव के बाद क्या फिर नीतीश के साथ आ सकते हैं तेजस्वी यादव, दिया ये जवाब

सार

राजद के चुनाव प्रचार की बागडोर महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने संभाल रखी है। तेजस्वी की रैलियों में लोगों के उत्साह का अंदाज भीड़ से लगाया जा सकता है। एशियानेट से खास बातचीत में तेजस्वी ने खुद बताया कि उनकी रैली में इतनी भीड़ क्यों आ रही है। 

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर मतदान होना है। बिहार में यह पहला विधानसभा चुनाव है जब राजद लालू यादव के बिना मैदान में है। राजद के चुनाव प्रचार की बागडोर महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने संभाल रखी है। तेजस्वी की रैलियों में लोगों के उत्साह का अंदाज भीड़ से लगाया जा सकता है। Asianet News से खास बातचीत में तेजस्वी ने खुद बताया कि उनकी रैली में इतनी भीड़ क्यों आ रही है। इसके अलावा उन्होंने नीतीश कुमार और चिराग पासवान को लेकर भी अपनी बात रखी। 

सवाल: राजद की रैलियों में क्यों उमड़ रही इतनी भीड़?
तेजस्वी यादव ने कहा, लोग बदलाव के लिए आ रहे हैं। लोग इस सरकार को बदलना चाहते हैं। बिहार में देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। इसलिए लोग हमें वोट करना चाहते हैं।

सवाल: क्या चिराग पासवान आपकी मदद कर रहे हैं?
तेजस्वी यादव ने कहा, मैं अपने चुनाव पर फोकस कर रहा हूं। वे पहले से ही कह चुके हैं कि वे भाजपा के साथ हैं और आगे भी भाजपा के साथ रहेंगे।

सवाल: क्या नतीजे आने के बाद नीतीश कुमार के साथ जा सकते हैं?
तेजस्वी ने कहा, लोग नीतीश कुमार के खिलाफ वोट कर रहे हैं। बिहार में एंटी इनकंबेंसी है। इसलिए ऐसा कोई सवाल ही नहीं उठता। मैं लोगों के जनादेश का सम्मान करता हूं। अगर लोग नीतीश कुमार को रिजेक्ट कर देते हैं तो उन्हें वापस अपने साथ लेने का सवाल ही नहीं उठता। 

 यहां देखेंं तेजस्वी का इंटरव्यू
"

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी