Exclusive: चुनाव के बाद क्या फिर नीतीश के साथ आ सकते हैं तेजस्वी यादव, दिया ये जवाब

राजद के चुनाव प्रचार की बागडोर महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने संभाल रखी है। तेजस्वी की रैलियों में लोगों के उत्साह का अंदाज भीड़ से लगाया जा सकता है। एशियानेट से खास बातचीत में तेजस्वी ने खुद बताया कि उनकी रैली में इतनी भीड़ क्यों आ रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 27, 2020 8:53 AM IST / Updated: Oct 27 2020, 02:50 PM IST

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर मतदान होना है। बिहार में यह पहला विधानसभा चुनाव है जब राजद लालू यादव के बिना मैदान में है। राजद के चुनाव प्रचार की बागडोर महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने संभाल रखी है। तेजस्वी की रैलियों में लोगों के उत्साह का अंदाज भीड़ से लगाया जा सकता है। Asianet News से खास बातचीत में तेजस्वी ने खुद बताया कि उनकी रैली में इतनी भीड़ क्यों आ रही है। इसके अलावा उन्होंने नीतीश कुमार और चिराग पासवान को लेकर भी अपनी बात रखी। 

सवाल: राजद की रैलियों में क्यों उमड़ रही इतनी भीड़?
तेजस्वी यादव ने कहा, लोग बदलाव के लिए आ रहे हैं। लोग इस सरकार को बदलना चाहते हैं। बिहार में देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। इसलिए लोग हमें वोट करना चाहते हैं।

Latest Videos

सवाल: क्या चिराग पासवान आपकी मदद कर रहे हैं?
तेजस्वी यादव ने कहा, मैं अपने चुनाव पर फोकस कर रहा हूं। वे पहले से ही कह चुके हैं कि वे भाजपा के साथ हैं और आगे भी भाजपा के साथ रहेंगे।

सवाल: क्या नतीजे आने के बाद नीतीश कुमार के साथ जा सकते हैं?
तेजस्वी ने कहा, लोग नीतीश कुमार के खिलाफ वोट कर रहे हैं। बिहार में एंटी इनकंबेंसी है। इसलिए ऐसा कोई सवाल ही नहीं उठता। मैं लोगों के जनादेश का सम्मान करता हूं। अगर लोग नीतीश कुमार को रिजेक्ट कर देते हैं तो उन्हें वापस अपने साथ लेने का सवाल ही नहीं उठता। 

 यहां देखेंं तेजस्वी का इंटरव्यू
"

Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal