सीवान में गरजे यूपी CM योगी, कहा- राममंदिर, तीन तलाक, धारा 370 के बाद अब नक्सलवाद की बारी

योगी ने आरोप लगाया कि मोदी से पहले कांग्रेस-आरजेडी और कम्युनिस्ट पार्टियां कहती थीं कि इस देश के संसाधनों पर एक मजहब विशेष का पहला हक है। मोदी ने उसे बदला। यह भी कहा कि अब भारत में नक्सलवाद के खात्मे की बारी है। 

सिवान/पटना। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार में विधानसभा के दूसरे फेज के चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में जबरदस्त कैम्पेन कर रहे हैं। सीवान की दरौंदा की जनसभा में योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने जाति-क्षेत्र-भाषा और मजहब से ऊपर उठकर सबका विकास किया। योगी ने आरोप लगाया कि मोदी से पहले कांग्रेस आरजेडी और कम्युनिस्ट पार्टियां कहती थीं कि इस देश के संसाधनों पर एक मजहब विशेष का पहला हक है। मोदी ने उसे बदला। यह भी कहा कि अब भारत में नक्सलवाद के खात्मे की बारी है। 

योगी ने कहा- "जब मोदी पीएम बने देश की राजनीति की धुरी बदलने का काम किया। आपने देखा होगा कि 2004 से 2014 तक कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए-आरजेडी शासन कर था, कम्युनिस्ट भी साथ थे। रोज घोटाले पर घोटाले सामने आ रहे थे। इन्होंने देश के सामने भरोसे का संकट खड़ा किया। ये वही लोग हैं जिनके लिए परिवार ही देश है। एक परिवार को लूट की छूट मिले इसके लिए गठबंधन बनाया है इन लोगों ने।" 

Latest Videos

पीएम मोदी ने ऐसे बदली व्यवस्था 
योगी ने कहा- "किसी मजहब विशेष के लिए ये कहते थे कि देश के संसाधन पर पहला अधिकार उनका है। जब मोदी जी आए तो उन्होंने पहली बात कही थी कि देश के संसाधन पर गरीबों, किसानों, वंचितों, नौजवानों और महिलाओं का अधिकार है। पीएम आवास योजना में गरीबों को घर दिया, 4 करोड़ गरीबों को निशुल्क बिजली कनेक्शन, 8 करोड़ गरीबों को रसोई गैस मिले, 10 करोड़ शौचालय मिला, 12 करोड़ किसानों को पेंशन मिला,  35 करोड़ जनधन अकाउंट खुले। सीधे पैसा पहुंचाया गया। 50 करोड़ गरीबों को आयुष भारत में हेल्थ बीमा देने का काम पीएम ने किया। भाषा, मजहब और क्षेत्र से ऊपर काम किया। ये है सबका साथ और सबके विकास का भाव।" 

योगी ने गिनाए मोदी के हालिया तीन बड़े काम 
योगी ने कहा- "पीएम के गरीब कल्याण के इस कार्यक्रम पर जनता ने 2019 में मुहर लगाई। और जब मोदी जी फिर पीएम बने तो देश की जनता ने जो समर्पण दिया था। उसके लिए कदम उठाने प्रारम्भ किए। पहला कदम था- तीन तलाक की कुप्रथा को सदैव के लिए समाप्त करना। ये नारी गरिमा के खिलाफ था। दूसरा आपने देखा होगा। 1952 से 2019 तक कांग्रेस ने ऐसी व्यवस्था कर दी थी कि जम्मू-कश्मीर में बाहर का व्यक्ति जमीन नहीं खरीद सकता था। अब बिहार का नौजवान आवास बनाना चाहें तो आप जाइए भारत के नागरिक के रूप में मकान बनवा सकते हैं। तीसरा कदम में मोदी जी ने धारा 370 को हमेशा के लिए खत्म कर दिया। बीजेपी का नारा था एक देश में दो विधान दो प्रधान नहीं चलेगा।"

भारत में नक्सलवाद की जगह नहीं  
योगी ने कहा- "मोदी ने इसे खत्म कर आतंकवाद की ताबूत में अंतिम कील ठोकने का काम किया। कांग्रेस और आरजेडी के लोग नक्सलवादियों के साथ गठबंधन कर बिहार में फिर से जंगलराज चाहते हैं। वो कान खोल कर सुन लें अब नक्सलवाद को भी उखाड़ने का काम चल रहा है। भारत की धरती पर इसके लिए भी कोई जगह नहीं रहेगी।"  

मजबूत बिहार के लिए नीतीश जरूरी 
योगी ने यह भी कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में अयोध्या में 500 वर्षों की टीस को दूर करके भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। भारत के लिए ये गौरव का विषय है। योगी ने लोगों से मजबूत बिहार और मजबूत भारत के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर एनडीए सरकार बनाने की अपील की। 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन