6 महीने की बच्ची के साथ-साथ बिहार में मिले कोरोना के 12 नए मरीज, सभी एक ही जिले से, मचा हाहाकार

आज सुबह से अभी तक बिहार में कोरोना के 12 नए मरीज मिल चुके हैं। कोरोना के इन एक दर्जन नए मरीजों के साथ-साथ बिहार में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 378 हो गई है। बता दें कि आज मिले कोरोना के सभी मरीज एक ही जिले से हैं। 

पटना। बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज सुबह से अभी तक बिहार में कोरोना के 12 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इन 12 नए मरीजों के साथ ही बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 378 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि आज दोपहर आई स्वाब सैंपल जांच रिपोर्ट में बक्सर जिले के नया भोजपुर की रहने वाली सात महिला और पांच पुरुष को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। महिलाओं की उम्र छह माह, एक साल, 08 वर्ष, 10 वर्ष, 12 वर्ष, 08 वर्ष और 45 वर्ष तथा पांच पुरुषों की उम्र 19 वर्ष, 25 वर्ष, 35 वर्ष, 43 वर्ष एवं 65 वर्ष है।

तब्लीगी जमात से लौटे व्यक्ति से संक्रमित
इन 12 नए मरीजों के साथ ही बक्सर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38 हो गई वहीं बिहार में कुल पॉजिटिव मरीज की संख्या 378 हो गई। बताया जाता है कि ये सभी 12 लोग 16 अप्रैल की जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाए गए 35 वर्ष के एक युवक और 67 वर्ष के एक वृद्ध के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। दोनों व्यक्ति पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बक्सर जिले में डुमरांव थाना क्षेत्र के नया भोजपुर स्थित अपने घर लौटे थे। इन्हें तबलीगी जमात का सदस्य बताया जाता है।

Latest Videos

92 मरीजों के साथ मुंगेर टॉप पर 
आसनसोल से 30 मार्च को आये इन दो व्यक्तियों के संक्रमण की श्रृंखला ने पूरे कस्बे को अपना शिकार बना लिया है। कस्बे में संक्रमित व्यक्ति से खैनी खाने वाले, पेट्रोल भरने वाला, परचून की दुकान चलाने वाला, यहां तक कि कपड़े धोने वाला तक संक्रमित हो गया है। नया भोजपुर की आधी आबादी क्वारंटीन है। इलाके को रोज सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही तीन किलोमीटर तक के इलाके को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। गौरतलब है कि बिहार में अबतक कुल 28 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 92 मरीजों के साथ मुंगेर जिला राज्य का बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट है। इन संक्रमितों में से 11 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं पटना में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 39 है, जिनमें से पांच ठीक हो गए हैं। नालंदा में 35 संक्रमितों में से छह कोरोना को मात दे चुके हैं।

सीवान के 30 मरीजों में से 22 फिट होकर लौटे 
रोहतास में 31 मरीज हैं। सीवान में 30 में से 22 अस्पताल से घर लौट चुके हैं। बक्सर के 38 में से एक स्वस्थ हो गया। कैमूर में 18 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। गोपालगंज में 18 में से तीन, बेगूसराय में नौ में से पांच, भोजपुर में नौ में से एक कोरोना से जंग जीत चुके हैं। औरंगाबाद में सात मरीज हैं। गया में छह में से पांच, भागलपुर में पांच में से एक स्वस्थ हो गए हैं। वहीं पूर्वी चंपारण और मधुबनी में मरीजों की संख्या पांच-पांच हैं। लखीसराय में चार में से एक, नवादा में चार में से दो, सारण में चार में से एक ठीक हो गए हैं जबकि जहानाबाद एवं अरवल में चार-चार और बांका में तीन मरीज अभी भी बीमार हैं। वैशाली के दो पॉजिटिव मरीज में से एक की मौत हो चुकी है। मधेपुरा, दरभंगा, पूर्णिया, अररिया, शेखपुरा और सीतामढ़ी में एक-एक मरीज का इलाज चल रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का हंगामा, 6 की मौत
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?