अब सहरसा-सुपौल में भी कोरोना ने दी दस्तक, 13 नए मरीज मिले, बिहार में 563 पहुंची संख्या

बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या लगतार बढ़ रही है। आज सुबह से अभी तक राज्य में कोरोना के 13 नए मरीज मिले। इन 13 नए मरीजों के साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 563 हो गई है। 

Asianet News Hindi | Published : May 8, 2020 9:28 AM IST

पटना। कोसी सीमांचल के नाम से मशहूर बिहार के सहरसा और सुपौल में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। सहरसा में दो जबकि सुपौल के एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन दो नए जिलों में कोरोना का प्रसार होते ही राज्य के कुल 38 में से 35 जिले कोरोना की जद में आ चुके हैं। 

आज सुबह से अभी तक राज्य में कोरोना के कुल 13 नए मामले सामने आए। 6 मामले समस्तीपुर जिले से जबकि तीन दरभंगा से, दो सहरसा से और एक-एक मरीज कटिहार और सुपौल से है। इन 13 नए मरीजों के साथ ही राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 563 हो गई है।  

रोसड़ा और हसनपुर के छह मरीज संक्रमित 
बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आज सुबह आई जांच रिपोर्ट में समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में 35 वर्ष, 39 वर्ष के दो और 50-50 वर्ष के दो यानि कुल चार व्यक्ति तथा हसनपुर में 35 वर्ष और 57 वर्ष के दो लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। समस्तीपुर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर सात हो गई। वहीं दोपहर बाद जारी हुई रिपोर्ट में सात नए मरीजों की पुष्टि हुई। 

बंगाल से समस्तीपुर पहुंचे थे सभी 6 मरीज
समस्तीपुर के डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि सभी संक्रमित एक साथ हाल ही में पश्चिम बंगाल के कोलकाता से समस्तीपुर पहुंचे थे। सूचना मिलने के बाद सभी को शहर के एक होटल में क्वारेंटाइन करने के बाद सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 3 मई को जिले में विद्यापतिनगर प्रखंड के बालकृष्णपुर गांव में एक युवक के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि हुई थी। दूसरी ओर सहरसा, सुपौल, दरभंगा में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज भी बाहर से आए हुए बताए जा रहे हैं। सभी मरीजों को कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर इलाज किया जा रहा है। 

Share this article
click me!