प्रेमिका की शादी में हेल्प करने गया था बॉयफ्रेंड, फेरों से पहले भागने पर राजी नहीं हुई लड़की तो हुआ ऐसा हाल

सहरसा के महिषी थाना में 23 वर्षीय युवक की गला दबा कर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पास के गांव की एक लड़की से युवक का प्रेम संबंध था। प्रेमिका के परिजनों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 12, 2019 6:19 AM IST / Updated: Dec 12 2019, 01:09 PM IST

सहरसा: यदि आप बालिग है तो भारतीय कानून आपको सहमति से किसी से भी प्यार करने और शादी करने की इजाजत देता है। लेकिन परिवार वाले अब भी इसे नहीं मान रहे। बक्सर में रानी नामक युवती के प्रेमिका के साथ भागने पर उसके माता-पिता और भाई ने ही उसकी हत्या कर दी थी। ऑनर किलिंग के इस मामले में तीनों आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब ऐसा ही एक मामला सहरसा में सामने आया है। जहां 23 वर्षीय एक युवक का शव उसके घर के पास से ही बरामद हुआ है। लेकिन यहां हत्या का आरोप युवक की प्रेमिका के परिजनों पर लग रहा है। 

पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया

Latest Videos

बताया जाता है कि युवक अपनी प्रेमिका की शादी में टेंट लगाने गया था। जहां उसकी गला दबा कर हत्या कर दी गई। सुबह उसकी लाश उसके घर के पास बरामद हुई। युवक के दोनों हाथों पर मेहंदी से लव लिखा हुआ मिला है। मामले में पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है। घटना सहरसा के महिषी थाना क्षेत्र के नहरवार गांव की है। जहां के गजेंद्र मुखिया का 23 वर्षीय पुत्र अमित मंगलवार को बगल के पौराडीह गांव की अपनी प्रेमिका की शादी में टेंट लगाने गया हुआ था। 

युवक के गर्दन पर मिला रस्सी का निशान

मृतक के परिजनों का आरोप है कि लड़की के परिजनों ने ही शादी में सहयोग के बहाने बुलाकर हत्या कर दी और शव को उसके घर के समीप लाकर रख दिया। उल्लेखनीय है कि बुधवार को ही अमित की शादी के लिए छेका करने के लिए मेहमान आने वाले थे। परिजनों के अनुसार 15 दिन पहले पौराडीह निवासी पंचकौड़ी शर्मा के घर हत्या की साजिश रची गई थी। पुलिस 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शव के पांव में रस्सी बंधी थी और गर्दन पर रस्सी अथवा बिजली के तार का निशान था। मृतक के पिता गजेंद्र मुखिया ने मौके पर पहुंचे एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी को दिए बयान में कहा कि पौराडीह नहरवार निवासी पंचकौरी शर्मा के घर हत्या करने की साजिश रची गई। 

पहली नजर में प्रेम प्रसंग का मामलाः एसडीपीओ

एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना प्रेम प्रसंग का लग रहा है। वैसे पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच पड़ताल कर रही है। शीघ्र ही घटना का उद्भेदन कर दिया जाएगा। घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस पौराडीह निवासी पंचकौरी शर्मा, सुनील शर्मा, राजेश शर्मा सहित 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए महिषी थाने लाई है, जहां सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है।

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर