बिहार के लिए 1 जून से संपूर्ण क्रांति, वैशाली, संपर्क क्रांति समेत चलेंगी ये 24 ट्रेने, ऐसे होगी बुकिंग

इंडियन रेलवे एक जून से पूरे देश में 200 यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रहा है। इन 200 ट्रेनों में से 24 ट्रेनें बिहार से होकर गुजरेंगी। इसमें संपूर्ण क्रांति, वैशाली, संपर्क क्रांति सहित कई अहम ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों की बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन होगी। 

पटना। श्रमिक स्पेशल ट्रेन के बाद अब भारतीय रेलवे यात्री ट्रेनों का परिचालन भी शुरू करने जा रहा है। भारतीय रेलवे 1 जून से पूरे देश में 200 ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगा। आज सुबह 10 बजे से इन ट्रेनों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। 200 ट्रेनों में से 24 ट्रेनें बिहार के प्रमुख स्टेशनों से ओरिजनेट व टर्मिनेट होंगी। जबकि 18 से अधिक ट्रेनें बिहार होकर गुजरेंगी। 1 जून से स्पेशल ट्रेन के रूप में नियमित रूप से बिहार से दो दर्जन मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी। इसमें संपूर्ण क्रांति समेत प्रमुख ट्रेनें शामिल है। 

बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन
इन ट्रेनों के परिचालन शुरू करने के साथ ही भारतीय रेलवे ने जो गाइडलाइन जारी की है, उसके अनुसार ट्रेनों की बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल एप पर होगी। फिलहाल काउंटर नहीं खुलेगा। एजेंट बुक नहीं कर सकेंगे। 30 दिन पहले टिकट बुकिंग संभव। तत्काल-प्रीमियम तत्काल की बुकिंग होगी। 

Latest Videos

वेटिंग लिस्ट नहीं 
आरएसी-वेटिंग लिस्ट बनेगी। वेटिंग पर यात्रा नहीं होगी। दिव्यांगों की 4, मरीजों की 11 श्रेणियों को किराए में छूट मिलेगी। बिहार की ट्रेनों में संपूर्ण क्रांति, श्रमजीवी, संघमित्रा, दानापुर पुणे, वैशाली, सप्त क्रांति समेत पटना से रांची व हावड़ा के बीच चलने वाली जनशताब्दी भी शामिल हैं। जरनल के लिए भी आरक्षण करवाना होगा। ट्रेनों का किराया सामान्य होगा।

बिहार में चलने वाली ट्रेनों की सूची
1. 01061 व 62 लोकमान्य तिलक टर्मिनल दरभंगा एक्सप्रेस
2. 02296 व 95 दानापुर केएसआर बेंगलुरू संघमित्रा एक्सप्रेस
3. 02392 व 91 नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस
4. 02394 व 95 नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति
5. 04009 व 10 आनंद विहार बापू धाम मोतिहारी चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस
6. 02792 व 91 दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस
7. 08183 व 84 टाटा नगर दानापुर एक्सप्रेस
8. 09045 व 46 सूरत छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस
9. 03201 व 02 पटना लोकमान्य तिलक टर्मिनल
10. 02553 व 54 सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
11. 02141 व 42 लोकमान्य तिलक टर्मिनल पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस
12. 02557 व 58 मुजफ्फरपुर आनंद विहार सप्त क्रांति एक्सप्रेस
13. 05273 व 74 रक्सौल आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस
14. 04673 व 74 अमृतसर जयनगर शहीद एक्सप्रेस
15. 04649 व 50 अमृतसर जयनगर सरयू यमुना एक्स.
16. 05955 व 56 डिब्रूगढ़ दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल
17. 02149 व 50 पूणे दानापुर एक्सप्रेस
18. 02947 व 48 अहमदाबाद पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस
19. 09083 व 84 अहमदाबाद मुजफ्फरपुर वाया सूरत एक्सप्रेस
नन एसी दूरंतो एक्सप्रेस
20. 02213 व 22214 शालीमार पटना दूरंतो
जनशताब्दी ट्रेन
21. 02023 व 24 हावड़ा पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस
22. 02365 पटना रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस
23. 09039 व 40 बांद्रा टर्मिनल मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस
24. 02565 व 66 दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका