Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले कोरोना के 39 नए मरीज, 300 के करीब पहुंचा आंकड़ा

बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में 39 नए मरीज मिले। इसमें 16 मरीज हॉटस्पॉट बन चुके मुंगेर के जमालपुर से हैं। नए मरीजों के साथ बिहार में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 290 हो गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 27, 2020 6:00 AM IST

पटना। बिहार का मुंगेर जिला कोरोना के कम्युनिटी इंफेक्शन की जद में है। यहां से रोज नए कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। अभी तक मुंगेर से मिले कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 81 हो गई है। बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 39 नए मरीज मिले। इन 39 नए मरीजों के साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है। आज सुबह कोरोना का पहला अपडेट शेयर करते हुए बिहार स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने जानकारी दी कि मुंगेर के जमालपुर के सदर बाजार इलाके से कोरोना के 13 नए मरीज मिले हैं। 

मुंगेर में मिले कोरोना के 13 नए मरीज

Latest Videos

तेरह नए मरीजों में आठ महिलाएं और पांच पुरुष हैं। महिला मरीजों की उम्र क्रमशः 15,16,16,17,18,24,35,40 वर्ष और पुरुष मरीजों की उम्र क्रमशः 19,19,30,35,40 वर्ष है। इससे पहले रविवार की देर रात सदर बाजार इलाके के तीन नाबालिग लड़कियों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। रविवार रात पॉजिटिव मिली तीनों लड़कियों की उम्र 12,13,17 साल थी। इस तरह कोरोना के मामले राज्य में बढ़कर 300 के करीब पहुंच चुके हैं। आज दिन में राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 300 को पार कर जाने की आशंका है। राज्य में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित मुंगेर ही है, यहां से अबतक 81 मामले सामने आ चुके हैं। 

राज्य के 22 जिले कोरोना की जद में 

राज्य के कुल 38 जिलों में 22 जिले कोरोना के जद में आ चुके हैं। रविवार को जहानाबाद जिले से भी कोरोना के दो मरीज मिले। जहानाबाद बिहार का 22वां जिला है, जहां से कोरोना के मरीज मिले है। बिहार में कोरोना का पहला मामला 22 मार्च को सामने आया था। इसके बाद कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे है। हालांकि बीते एक सप्ताह से कोरोना के मराजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। इसके पीछे बिहार में बड़े पैमाने पर टेस्टिंग होना बताया जा रहा है। इस समय बिहार के छह हॉस्पिटलों में कोरोना की जांच हो रही है। जांच की गति जैसे-जैसे तेज हो रही है, कोरोना के मामले भी बढ़ रहे है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला