
मुंगेर (Bihar) । नक्सल प्रभावित इलाके (Naxal affected area) में चल रहे पांच मिनी गन फैक्ट्रियों (Mini Gun Factory) का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये सभी हथियार बनाने के काम में शामिल थे। बता दें कि सभी फैक्ट्रियां राम गिरिया पहाड़ी के जंगल में चल रही थी।
ऐसे हुई कार्रवाई
एसपी लिपि सिंह के मुताबिक शामपुर ओपी अंतर्गत रामगिरिया पहाड़ी पर अवैध हथियार बनाए जाने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान पांच मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ। पुलिस ने अवैध हथियार बनाने के आरोप में तीन बदमाश अशोक बिंद, बजरंगी कुमार और मोहम्मद औरंगजेब को गिरफ्तार किया।
कार्रवाई में यह हुआ बरामद
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 7.65 एमएमए बोर की 2 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, एक देशी कट्टा, छह गोलियां, पांच बेस मशीन, एक ड्रिल मशीन सहित हथियार बनाने के काम में इस्तेमाल आने वाले अन्य सामानों को बरामद किया। हथियार बनाने के गैंग में कई अन्य अपराधकर्मी भी शामिल हैं जिनकी तलाश में पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।