जंगल में चल रही थी 5 मिनी गन फैक्ट्रियां, ऐसे हुआ भंडाफोड़, 3 बदमाश भी गिरफ्तार

एसपी लिपि सिंह के मुताबिक शामपुर ओपी अंतर्गत रामगिरिया पहाड़ी पर अवैध हथियार बनाए जाने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान पांच मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ। पुलिस ने अवैध हथियार बनाने के आरोप में तीन बदमाश अशोक बिंद, बजरंगी कुमार और मोहम्मद औरंगजेब को गिरफ्तार किया।
 

मुंगेर (Bihar) । नक्सल प्रभावित इलाके (Naxal affected area) में चल रहे पांच मिनी गन फैक्ट्रियों (Mini Gun Factory) का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये सभी हथियार बनाने के काम में शामिल थे। बता दें कि सभी फैक्ट्रियां राम गिरिया पहाड़ी के जंगल में चल रही थी।

ऐसे हुई कार्रवाई
एसपी लिपि सिंह के मुताबिक शामपुर ओपी अंतर्गत रामगिरिया पहाड़ी पर अवैध हथियार बनाए जाने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान पांच मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ। पुलिस ने अवैध हथियार बनाने के आरोप में तीन बदमाश अशोक बिंद, बजरंगी कुमार और मोहम्मद औरंगजेब को गिरफ्तार किया।

Latest Videos

कार्रवाई में यह हुआ बरामद
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 7.65 एमएमए बोर की 2 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, एक देशी कट्टा, छह गोलियां, पांच बेस मशीन, एक ड्रिल मशीन सहित हथियार बनाने के काम में इस्तेमाल आने वाले अन्य सामानों को बरामद किया। हथियार बनाने के गैंग में कई अन्य अपराधकर्मी भी शामिल हैं जिनकी तलाश में पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल