सबसे आगे की 'कुर्सी' पर बैठने को लेकर ऐसी बिगड़ी बात कि नतीजा जानलेवा निकला

बिहार के पटना में 'कुर्सी' को लेकर छिड़ी लड़ाई में एक बच्चे की जान चली गई। कुछ लोगों ने बच्चे को इतना पीटा कि बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को आरोपी बनाया है।

पटना. यहां 'कुर्सी' पर बैठने को लेकर हुए विवाद में 5वीं क्लास के एक बच्चे की जान चली गई। बच्चा चचेरे भाई के साथ मंगलवार को देवी जागरण सुनने गया था। वो सबसे आगे की कुर्सी पर बैठना चाहता था। कुछ लोगों ने उसे रोक दिया। बच्चा जब जिद पर अड़ा, तो लोगों ने उसे इतना पीट कि बाद में उसकी जान चली गई। मृतक अंकित परिवार में इकलौता बेटा था। जिस दिन घटना हुई, उस रोज बच्चे के माता-पिता घर से कहीं बाहर गए हुए थे।

चचेरा भाई भी गंभीर घायल...
घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर इलाके में भरतलाल टेंट हाउस गली की है। अंकित और उसका चचेरा भाई सूरज आगे की कुर्सी पर बैठकर देवी जागरण सुनना चाहते थे। आरोपी भी आगे की कुर्सी पर बैठना चाहते थे। इसी बात को लेकर उनमें बहस हो गई। अंकित फिर भी नहीं माना और कुर्सी पर बैठने लगा। इसके बाद आरोपियों ने दोनों भाइयों को बुरी तरह पीट दिया। बाद में दोनों को सुनसान जगह पर फेंककर चले गए। पिटाई से अंकित को अंदरुनी गहरी चोटें आईं और उसकी मौत हो गई। सूरज भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना की जानकारी जब पटना से बाहर अंकित के माता-पिता को मिली, तो उनके पैरों तले से जमीन घिसक गई। पुलिस ने बताया कि सभी 8 आरोपियों की पहचान कर ली गई है। ये सभी छपरा कॉलोनी में रहते हैं। हालांकि कहा जा रहा है घटना की सूचना मिलने पर जब परिजन पटना पहुंचे, तो उन्होंने अंकित और सूरज को पीएमसीएच में भर्ती करा दिया। लेकिन पुलिस को इस बारे में नहीं बताया। अंकित की मौत के बाद पीएमसीएच प्रबंधन ने जक्कनपुर थानाध्यक्ष मुकेश वर्मा को जानकारी दी।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP