कटिहार में कोरोना का विस्फोट, एक साथ मिले 35 नए केस; बिहार में 2477 पहुंचा आंकड़ा

Published : May 24, 2020, 03:21 PM IST
कटिहार में कोरोना का विस्फोट, एक साथ मिले 35 नए केस; बिहार में 2477 पहुंचा आंकड़ा

सार

बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज दिन के पहले अपडेट में राज्य में कोरोना के 83 नए मरीज मिले, इन 83 मरीजों के साथ राज्य में कुल संख्या बढ़कर 2477 हो गई।   

पटना। राज्य के कटिहार जिले से एक साथ कोरोना के 35 नए मरीज मिले हैं। ये सभी प्रवासी हैं जो बीते दिनों से दूसरे राज्यों से बिहार पहुंचे हैं। फिलहाल सभी क्वारेंटाइन सेंटर में थे। इन्हें कोरोना संदिग्ध मानकर सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था। बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आज दिन के पहले अपडेट में सभी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज राज्य में कोरोना के 83 नए मरीज मिले, इन 83 मरीजों के साथ ही राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 2477 हो गई। 

कटिहार में 120 हुई कोरोना के मरीजों की संख्या 
कटिहार में 35 नए मरीज मिलने के साथ ही जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है। कटिहार के अलावा बेगूसराय में 9, मुंगेर में 6,  कैमूर-मधुबनी में तीन-तीन, बांका, खगड़िया, औरंगाबाद और नालंदा में दो-दो और रोहतास, जहानाबाद, अरवल और नवादा में एक-एक नए मरीज मिले हैं। मिली जानकारी के अनुसार ये सभी प्रवासी हैं। जिन्हें क्वारेंटाइन में रखा गया था। मुंगेर में 6 नए मरीज मिलने के साथ जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 146 हो गई है। 

अभी तक राज्य में कोरोना से कुल 12 मौत
राज्य में अभी तक कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई है। शनिवार को कोरोना से सारण जिले में पहला और राज्य के 12वें मरीज की मौत हुई थी। बिहार में कोरोना का पहला मामला 22 मार्च को कतर से लौटे युवक में मिला था। शुरुआती दिनों में ज्यादातर विदेशों से लौटे लोगों में कोरोना के मामले मिले। उसके बाद उनसे संक्रमण से लोग कोरोना की चपेट में आए लेकिन जब से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला शुरू हुआ तब से राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है।   

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bihar Love Story: 60 की महिला और 35 का प्रेमी, एक 'रॉन्ग नंबर' से शुरू हुई इश्क की कहानी
Patna Weather Today: पटना में मकर संक्रांति पर कड़ाके की ठंड, जानिए 14 जनवरी को कितना गिरेगा तापमान