बिहार में कोरोना के 96 नए केस, 1872 पहुंचा आंकड़ा, क्वारेंटाइन में सुसाइड करने वाला प्रवासी निकला पॉजिटिव

बिहार में कोरोना के 96 नए मरीज मिले। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1872 हो गई है। हाजीपुर के क्वारेंटाइन सेंटर में फांसी लगाकर जान देने वाले प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। 

Asianet News Hindi | Published : May 21, 2020 10:46 AM IST

पटना। बिहार में प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य सचिव संजय कु्मार के तबादले के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ने का आधिकारिक अपडेट अब स्वास्थ्य विभाग के ट्विटर हैंडल से दिया जा रहा है। आज दिन के पहले अपडेट में राज्य में कोरोना के 96 नए मरीज मिले। इन 96 मरीजों के साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1872 हो गई है। दूसरी ओर हाजीपुर के एक क्वारेंटाइन सेंटर में आत्महत्या करने वाले प्रवासी मजदूर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

मानसिक तनाव में था प्रवासी

बुधवार की शाम हाजीपुर के सदर थाना इलाके में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में एक प्रवासी मजदूर ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वैशाली के सिविल सर्जन इंद्रदेव रंजन ने बताया कि खुदकुशी करने वाला प्रवासी मजदूर दो दिन पहले ही दिल्ली से वैशाली लौटा था, जिसे हाजीपुर के केंद्र में रखा गया था। बुधवार को उसका सैंपल लिया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उक्त मजदूर के आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि मृतक मानसिक तनाव में था।  

गोपालंगज से 17 नए केस, समस्तीपुर में 16 नए केस
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि हाजीपुर में राजकीय अंबेडकर आवासीय बालिका विद्यालय में बने क्वारेंटाइन केंद्र में 30 साल के प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अब उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य में अब तक कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है। जबकि मरीजों की आंकड़ा 1872 हो गई। 

आज मिले कोरोना के नए मरीजों में से एक खगड़िया के परबत्ता से, तीन मुंगेर के असरगंज से हैं। गोपालगंज जिले से कोरोना संक्रमण के 17 नए केस सामने आए हैं जबकि पूर्णिया जिले से 5 मामले आए हैं। कटिहार जिले से 19 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि लखीसराय से 9 केस सामने आए हैं शेखपुरा जिले से 8 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि समस्तीपुर जिले से 16 नए मामले आए हैं।

Share this article
click me!