सरकारी स्कूल में नाबालिग छात्रा के साथ दरिंदगी, मुंह में ठुंसा मिला दुपट्टा; हत्या से पहले रेप की आशंका

Published : Feb 12, 2020, 11:24 AM ISTUpdated : Feb 12, 2020, 01:07 PM IST
सरकारी स्कूल में नाबालिग छात्रा के साथ दरिंदगी, मुंह में ठुंसा मिला दुपट्टा; हत्या से पहले रेप की आशंका

सार

मामला बिहार के गोपालगंज जिले का है। जहां सरकारी स्कूल के क्लाशरूम में नवमीं की एक छात्रा का शव मिला है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले नाबालिग लड़की से रेप की घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।    

गोपालगंज । सुशासन बाबू के राज में महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। दुष्कर्म और फिर हत्या के मामले में दिन-ब-दिन इजाफा हो रहा है। सोमवार को सूबे के गोपालगंज में एक स्कूल की छत से लटकी हुई 13 वर्षीय छात्रा की लाश बरामद हुई। लोगों ने आशंका जताई है कि नाबालिक के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर हत्या कर उसके शव को क्लास में फंदे से लटका दिया गया और किसी को शक ना हो इसलिए कक्षा की गेट पर बदमाशों ने ताला मार दिया। 

सुबह 10 बजे स्कूल के लिए निकली थी छात्रा
वारदात जिले के बरौली के देवापुर अपग्रेड हाई स्कूल है। जहां सोमवार की सुबह 10 बजे छात्रा स्कूल के लिए घर से निकली थी। जो शाम तक घर नहीं लौटी। पहले तो परिजनों को लगा की वह स्कूल से सीधे ट्यूशन के लिए चली गई होगी। परंतु सूरज ढलने के बाद भी जब नाबालिग घर नहीं लौटी तो घर वालों ने खोजबीन शुरू की। मृकक छात्रा का नाम प्रियंका कुमारी है जो देवापुर निवासी लालबाबू पटेल की पुत्री है। मृतका की चाची के अनुसार सोमवार की शाम तक प्रियंका घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू हुई। इस दौरान घर वाले इसके स्कूल पहुंचे जहां मेन गेट पर ताला लगा हुआ था। स्कूल में अंदर जाने पर बरामदे पर उसकी चप्पल पड़ी हुई थी। चप्पल मिलने के बाद जब कक्षा में अंदर झांका गया तो छत से उसकी लाश लटकी हुई थी। 

बरामद पर पड़े चप्पल के सहारे मिली लाश
अपराधियों ने प्रियंका की हत्या से पहले दुपट्टे से उसके हाथ और पैर बांध दिया था। उसके बाद फंदे पर लटकाने से पूर्व छात्रा के मुंह में दुपट्टा ठुंस दिया था। ताकि उसकी आवाज कक्षा से बाहर न निकल सके। हत्यारों ने प्रियंका का मुंह बंद करने के उपरांत उसे फांसी से लटका दिया। इधर वारदात को लेकर सदर उसडीपीओ के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है। पुलिस घटना को प्रेम प्रसंग के एंगल से जोड़कर भी देख रही है।  

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA