18 साल से अयोध्या में राम मंदिर को लेकर पकड़ रखी थी एक जिद, जानिए इस जुनूनी ब्रह्माचारी की कहानी

अयोध्या में राम मंदिर पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने देश में बहुत कुछ बदला है। आगे भी बड़ा परिवर्तन होगा। इस फैसले ने कइयों की जिंदगी भी बदली है। बिहार के किशनगंज के रहने वाले देवदास ब्रह्माचारी भी ऐसे ही गिने-चुने लोगों में से एक हैं। जानिए देवदास की जिंदगी में क्या फर्क पड़ा...
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2019 6:11 AM IST

किशनगंज(बिहार). यह हैं देवदास ब्रह्मचारी। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला सुनाया है, उसने देवदास की जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव किया है। किशनगंज के रहने देवदास राम के परम भक्त हैं। उन्होंने 18 साल पहले संकल्प लिया था कि जब तक अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ नहीं होता, वे नंगे पैर रहेंगे। अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वे बहुत खुश हैं। देवदास ने कहा कि उनका संकल्प पूरा हुआ। अब वे जूता-चप्पल पहन सकेंगे।

इंटर की परीक्षा पास करने के बाद लिया था संकल्प..
यह वर्ष, 2001 की बात है। देवदास ने तब इंटर की परीक्षा पास की थी। उस वक्त उन्होंने यह शपथ ली थी। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद देवदास ने खुशी जताई-'अब मेरा संकल्प पूरा हो गया है।' उल्लेखनीय है कि देवदास समाजसेवा करते हैं। वे रक्तदान को लेकर लोगों को जागरूक करते हैं। 38 साल के देवदास एक अनाथ आश्रम चलाते हैं।

Latest Videos

याद रहे कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने लगातार 40 दिन की सुनवाई के बाद 9 नवंबर को अपना फैसला सुनाया था। इसमें सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या की विवादित जमीन पर रामलला का ही हक बताया था। इसके साथ ही सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में ही कहीं पांच एकड़ जमीन देने को कहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
पहले ही चुनाव में विनेश फोगाट को मिली बंपर जीत, चुनावी अखाड़े में विरोधियों को दे दी पटखनी
Election Result को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पूछा सबसे बड़ा सवाल, क्यों हो रहा यह बड़ा खेल
Haryana Election Result पर खुलकर बोलीं कुमारी शैलजा, कांग्रेस को दे दी बड़ी सीख
Haryana Election 2024 में क्यों हारी कांग्रेस? जानें 10 सबसे बड़े कारण । Election Result