केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के बीच में के विरोध में देशभर में प्रदर्शन जारी है। कई राज्यों में सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। इस बीच बिहार रेलवे ने रविवार सुबह 362 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।
पटना (बिहार). केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम को ऐलान हुए 6 दिन हो गए हैं, लेकिन इसके खिलाफ पूरे देशभर में अभी बवाल मचा हुआ है। लेकिन बिहार में यह हिंसा बहुत तेज हो चली है, यहां युवाओं का आक्रोश थमता नजर नहीं आ रहा। प्रदर्शनकारी जगह-जगह तोड़फोड और आगजनी करते हुए सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इतना ही नहीं दर्जनों ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया है। बवाल को देखते हुए रेलवे की तरफ से ट्रेनों को कैंसिल किए जाने का सिलसिला लगातार जारी है। आज फिर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
पैसेंजर्स की सुरक्षा और रेलवे को सुरक्षित रखने के लिए किया फैसला
दरअसल, बिहार रेलवे ने रविवार सुबह 362 ट्रेनों को कैंसिल करने का आदेश निकाला है। इस मामले में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के CPRO वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बवाल के चलते ट्रेन को रद्द किया गया है। यात्रियों को जो परेशानी हो रही है, उसके लिए हमें खेद है। जब तक हालात पहले की तरह नहीं हो जाते, कई रूटों की ट्रेन नहीं चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि पैसेंजर्स की सुरक्षा और रेलवे की संपत्तियों को सुरक्षित रखने के लिए ऐसा फैसला किया गया है।
जनशताब्दी और तेजस जैसी ट्रेनें हुईं कैंसिल
पूर्व मध्य रेलवे ने जिन मुख्य ट्रेनों को रद्द किया उसमें पटना के अलावा दानापुर, पाटलिपुत्रा, राजेंद्र नगर टर्मिनल, समस्तीपुर, गया सहित बिहार के अलग-अलग स्टेशनों से खुलने वाले और यहां से गुजरने वाली सुपरफास्ट, एक्सप्रेस और मेल ट्रेनें शामिल हैं। जिन ट्रेनों को आज रद्द किया गया है उसमें 12309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस, 12393 संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस, 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस, इस्लामपुर से नई दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस, पटना से रांची जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस, पुणे-दानापुर एक्सप्रेस कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। जिनको रेलवे विभाग ने कैंसिल कर दिया है। वहीं पुलिस ने हिंसा करने वाले युवाओं को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है।