अग्‍न‍िपथ योजना पर बिहार में बवाल, युवाओं ने ट्रेने रोकी-आगजनी के साथ की तोड़फोड़, मोदी सरकार से की ये मांग

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का आज पूरे बिहार में जमकर बवाल हुआ, युवाओं ने स्कीम का विरोध करते हुए जगह-जगह ट्रेन रोककर आगजनी की। साथ ही कई हाईवे जाम किए। पटना जा रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन पर बक्सर में पथराव किया। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 15, 2022 8:26 AM IST

पटना (बिहार). केंद्र सरकार ने कल देश में नौकरियों को लेकर एक बड़ी घोषणा कर दी। 14 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Defense Minister Rajnath Singh) युवाओं को सेना से जोड़ने और सशस्‍त्र सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए अग्निपथ स्‍कीम का ऐलान किया है। जिसके तहत अब युवाओं को 4 साल की अवधि के लिए सशस्‍त्र सेनाओं में कमीशन पर भर्ती किया जाएगा। सरकार की इस योजना से युवाओं में खुशी की लहर है। लेकिन बिहार में मोदी सरकार की अग्‍न‍िपथ योजना को लेकर बवाल मच गया है। राज्य के कई जगहों पर युवाओं ने ट्रेन रोककर हंगामा करते हुए पथराव किया।

बिहार में केंद्र सरकार की योजना पर बरपा कहर
दरअसल, मोदी सरकार की अग्निपथ योजाना का बक्सर में युवाओं ने जमकर हंगामा किया।वहीं, मुजफ्फरपुर में भी सड़कों पर युवाओं ने बवाल काटा। कई जिलों में चक्काजाम भी किया गया है। इतना ही नहीं कई जगह तो हाईवे जाम कर दिए हैं। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवाओं ने आगजनी कर रहे हैं। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस और जीआपरी ने अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन छात्र फिलहाल अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। 

Latest Videos

नाराज छात्रों की मोदी सरकार से है यह मांग
नाराज छात्रों का कहना है कि केंद्र सरकार की इस योजना में हमें सिर्फ चार साल तक नौकरी पर रखा जाएगा। लेकिन चार साल बाद हमे रिटायर कर दिया जाएगा, लेकिन इसके बाद हम कहां जाएंगे। माना कि सरकार हमें 11 लाख रुपए देगी, लेकिन वह यह भी गांरटी दें कि उसके बाद भी हमें कहीं पर नौकरी पर रखा जाए। क्या इसके लिए सरकार के पास कोई स्कीम नहीं है। 4 साल बात तो हमारे पास कोई विकल्प नहीं होगा।

जानिए क्या है मोदी सरकार की अग्निवीरों की योजना
बता दें की मोदी सरकार की इस योजना के तहत 4 साल के लिए तीनों सेनाओं में सैनिकों की भर्ती की जाएगी। अग्निवीरों को 30 हजार से 40 हजार सैलरी और अन्य फायदे मिलेंगे। वे तीनों सेनाओं के स्थायी सैनिकों की तरह अवॉर्ड, मेडल और इंश्योरेंस कवर पाने के हकदार भी रहेंगे। इस योजना का ऐलान करते हुए कहा गया कि सरकार ने सैलरी और पेंशन का बजट कम करने के लिए यह फैसला किया है। अग्निपथ के तहत हर साल करीब 45 हजार युवाओं की भर्ती होगी। इनकी उम्र 17.5 से 21 साल के बीच होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts