खेतों में खेलकर IPL तक पहुंचा किसान का ये बेटा, 145 की स्पीड से गेंद फेंकता है राजस्थान रॉयल्स का खिलाड़ी

आकाशदीप पिछले कई महीनों से डिहरी के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में बने क्रिकेट कोर्ट पर ही प्रैक्टिस कर रहे हैं। कॉलेज प्रशासन ने उन्हें तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। वे कहते हैं कि सफलता का एक ही रास्ता है 'कठिन परिश्रम। इसके अलावा कोई इसका शॉर्टकट नहीं होता।

Asianet News Hindi | Published : Aug 14, 2020 1:24 PM IST / Updated: Aug 14 2020, 07:10 PM IST

सासाराम (Bihar) । सासाराम के बड्डी गांव के रहने वाले आकाशदीप का चयन आईपीएल में हुआ है। वे राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलेंगे। अपने गांव की गलियों, पगडंडियों, स्कूल के मैदान तथा खेतों में क्रिकेट खेलकर आकाशदीप में यह मुकाम हासिल किया है। 145 किलोमीटर की स्पीड से बॉल फेंकने वाले तेज गेंदबाज आकाशदीप को फिलहाल राजस्थान रॉयल्स ने 15 लाख में खरीदा है। 

सोमवार को होंगे टीम के साथ रवाना
इस बार का आईपीएल 19 सितंबर से होने जा रहा है, जिसके लिए सोमवार को आकाशदीप अपनी टीम के साथ दुबई के लिए निकल जाएंगे। पिछले कई दिनों से वे डिहरी के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज परिसर में बने क्रिकेट कोट पर ही प्रैक्टिस कर रहे हैं। आकाशदीप का कहना है कि मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचे हैं। अगर सबका सहयोग रहा तो उन्हें और बेहतर करने का अवसर मिलेगा।

आकाशदीप ने कही ये बातें
आकाशदीप पिछले कई महीनों से डिहरी के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में बने क्रिकेट कोर्ट पर ही प्रैक्टिस कर रहे हैं। कॉलेज प्रशासन ने उन्हें तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। वे कहते हैं कि सफलता का एक ही रास्ता है 'कठिन परिश्रम। इसके अलावा कोई इसका शॉर्टकट नहीं होता। गांव में भी जब क्रिकेट खेलता था, तब भी पूरी तन्मयता से खेलता था। आज भी वे प्रैक्टिस करते हैं तो अपना हंड्रेड पर्सेंट परफॉर्मेंस देने की कोशिश करते हैं। यही कारण है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें आईपीएल में सेलेक्ट किया है।
 

Share this article
click me!