बिहार में शराब बंदी, फिर भी निकला पेटियों का बड़ा जखीरा, 24 घंटे से जारी है गिनती, पुलिस के उड़े होश

Published : Feb 02, 2021, 11:18 AM IST
बिहार में शराब बंदी, फिर भी निकला पेटियों का बड़ा जखीरा,  24 घंटे से जारी है गिनती, पुलिस के उड़े होश

सार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक गुप्त सूचना के आधार पर विभाग ने छापेमारी की। बाईपास थाने से कुछ ही मीटर की दूरी पर एक निजी गोदाम में शराब पकड़ी गई। इसमें विदेशी शराब हैं और इनकी कीमत करीब दो करोड़ रुपए आंकी गई है। 

पटना । बिहार में शराब बंदी हैं। लेकिन, सोमवार को भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ है, जिसे देखकर पुलिस भी हैरान है। आबाकारी विभाग का दावा है कि इतिहास में अबतक इतनी अधिक मात्रा में शराब कभी नहीं बरामद हुआ था। फिलहाल, अभी कितनी पेटियां शराब बरामद हुई हैं कि गिनती जारी है। इस बार सूबे बिहार में इतनी भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई है कि पेटियों को गिनना मुश्किल हो गया है। बता दें कि पटना सिटी के बाईपास इलाके में 9 ट्रक शराब बरामद की गई है।

दो करोड़ रुपए आंकी जा रही कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक गुप्त सूचना के आधार पर विभाग ने छापेमारी की। बाईपास थाने से कुछ ही मीटर की दूरी पर एक निजी गोदाम में शराब पकड़ी गई। इसमें विदेशी शराब हैं और इनकी कीमत करीब दो करोड़ रुपए आंकी गई है। 

चार हजार पेटी मिली है विदेशी शराब
बताया जा रहा है कि यहां चार हजार पेटी विदेशी शराब बरामद की गई है। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से तीन ट्रक और तीन मिनी ट्रक बरामद किए गए हैं। इतनी भारी मात्रा में शराब देखकर अधिकारी भी हैरान हैं।

..तो हरियाणा से आई है शराब
बताया जा रहा है कि सभी शराब की बोतलों पर 'फॉर सेल इन हरियाणा' लिखा हुआ है। अब यह एक बड़ा सवाल है कि आखिर हरियाणा से इतनी भारी मात्रा में शराब ट्रकों में भर-भर कर बिहार कैसे पहुंची. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस खेप के पीछे पूरा माफिया काम कर रहा है और उसके तार हरियाणा और यूपी से लेकर बिहार तक फैले हुए हैं। थाने के इतने करीब होने पर पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी