अलर्ट : कोल्ड ड्रिंक्स पीते ही युवक करने लगे खून की उल्टी, कहीं आपने भी तो नहीं कि ये गलती

बरौली थाने पचरुखिया अंतर्गत सिधवलिया बाजार में शैलेंद्र महतो  और  रमेश महतो कोल्ड ड्रिंक्स पीते ही खून की उल्टियां करने लगे थे। कुछ लोगों ने युवकों की बिगड़ती हालत देखकर पीएचसी में भर्ती कराया था, यहां से दोनों को सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर किया गया था।

बिहार, सिधवलिया।  गर्मी आते ही गले को तर करने के लिए कोल्ड ड्रिंक की बिक्री बढ़ जाती है। ज्यादातर लोग दुकानदार पर भरोसा करते हुए कोल्ड ड्रिंककी एक्सपायरी डेट देखे बिना ही कोल्डड्रिंक का सेवन करते हैं। बिना जांचे परखें कोल्डड्रिंक पीन कितना खतरनाक साबित हो सकता है, इसकी बानगी  बिहर के  सिधवलिया में देखने को मिली हैं। यहां एक स्थानीय बाजार में बीते दिन कोल्ड ड्रिंक्स पीने के बाद दो लोगों ने खून की उल्टी कर दी, युवकों की हालत देखकर बाजार में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। आनन फानन में दोनों अस्पताल ले जाया गया। 

कोल्ड ड्रिंक्स पीते ही शुरू हो गई खून की उल्टियां
युवकों की हालत देखते हुए उन्हें स्वास्थ्य केंद्र से बड़े अस्पताल में रेफर किया गया । दो दिनों के बाद अब जाकर युवकों की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों युवकों जिनके नाम रमेश महतो और शैलेन्द्र महतो हैं, इन्होंने कोल्ड ड्रिंक का सेवन किया था। हालांकि खून की उल्टी की मुख्य क्या वजह है, इस बारे में रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। वैसे अस्पताल से सूत्रों की दीगई जानकारी के मुताबिक कोल्ड ड्रिंक्स एक्सपायर होने की स्थिति में,इसमे जर्म्स हो जाते हैं ये  लंग्स में इंफेक्शन पहुंचाते हैं, जिससे खून की उल्टियां शुरु हो जाती हैं।  

Latest Videos

पुलिस ने जब्त की कोल्ड ड्रिंक्स 
 बरौली थाने पचरुखिया अंतर्गत सिधवलिया बाजार ( Bihar, Sidhawali ) में शैलेंद्र महतो  और  रमेश महतो कोल्ड ड्रिंक्स पीते ही खून की उल्टियां करने लगे थे। कुछ लोगों ने युवकों की बिगड़ती हालत देखकर पीएचसी में भर्ती कराया था, यहां से दोनों को सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर किया गया था। पुलिस ने कोल्ड ड्रिंक्स जब्त कर ली हैं। दुकान विक्रेता को गिरफ्तार  किया गया है। 
सावधान रहने की जरुरत

ये घटना सभी को सचेत करती है कि कोल्ड ड्रिंक खरीदते समय उसकी एक्सपायरी डेट चेक करना ना भूलें, आपकी छोटी सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है। ज्यादा बेहतर है कि कोल्डड्रिंक की बजाए, नींबू पानी, गन्ने का रस, छाछ, लस्सी जैसे आयटम्स का इस्तेमाल करें। बच्चों को तो कतई कोल्ड ड्रिंक ना दें, इससे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है। 
ये भी पढ़ें- 
फिट रहने के जरूरी होती है भरपूर नींद, जानें किस उम्र के लोगों को कितने घंटे सोना चाहिए
पसीने की भी होती है वैरायटी, ये करता है फायदा, ये वाला है नुकसानदायक, दुर्गंध रोकने करें ये उपाय

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल