मां की डांट से नाराज नाबालिग ने खुद को मारी गोली, परिजनों में मचा कोहराम, मां बोली- बेटे का मर्डर हुआ

Published : Jan 14, 2023, 04:01 PM ISTUpdated : Jan 14, 2023, 04:32 PM IST
मां की डांट से नाराज नाबालिग ने खुद को मारी गोली, परिजनों में मचा कोहराम, मां बोली- बेटे का मर्डर हुआ

सार

पटना में मां की डांट से नाराज 17 साल के युवक ने खुदकुशी कर ली। उसने अवैध तमंचे से अपने सिर में गोली मारकर जान दे दी।

पटना(Bihar).  पटना में मां की डांट से नाराज 17 साल के युवक ने खुदकुशी कर ली। उसने अवैध तमंचे से अपने सिर में गोली मारकर जान दे दी। गोली चलने की आवाज सुनते ही परिजन भाग कर अंदर गए तो वहां खून से लथपथ नाबालिग युवक का शव पड़ा था। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

घटना पटना के नौबतपुर थाना इलाके की है। नौबतपुर थाने के धोबिया कालापुर गांव के रहने वाले अखिलेश यादव के पुत्र जयविंद कुमार(17) ने गोली मारकर जान दे दिया। बताया जा रहा है कि वह किसी बात को लेकर अपनी मां से झगड़ रहा था इस पर मां ने उसे जमकर फटकार लगी थी। इसी से नाराज होकर उसने अपनी जान दे दी।घटना की सूचना पर अस्पताल में पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

आए दिन पैसों को लेकर होता था  विवाद
सूत्रों की मानें तो मृतक को स्मैक की लत लगी हुई थी और वो घर में बराबर पैसे को लेकर झगड़ता रहता था। नशे की लत पूरी करने को लेकर उसका मां से आए दिन विवाद होता था। बताया जा रहा है कि शनिवार को भी उसने मां से पैसे मांगे थे, मना करने के बाद उसका फिर से विवाद हुआ। जिसके बाद घर में ही अवैध हथियार से उसने खुद के सिर में गोली मारकर सुसाइड कर लिया।

मां ने गांव के दो लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
नौबतपुर थाना प्रभारी रफीकुर रहमान ने कहा कि किस कारण से युवक ने खुदकुशी की फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। वहीं मृतक की मां ने इस आत्महत्या को हत्या बताया है। उसने पुलिस को बताया कि उसके बेटे की हत्या में गांव के ही रहने वाले लालबिहार और गंगा सागर शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी