बिहार में मिला कोरोना का एक और मरीज, 8 मार्च को यहां से आया था घर; संपर्क में आए लोग परेशान

देशभर में तेजी से फैल रहे कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक इस महामारी से पूरे देश में कुल 588 ग्रसित लोगों को पहचान हो चुकी है। इस बीमारी से भारत में अबतक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। अब बिहार में भी एक और कोरोना पॉजीटिव मरीज मिला है। 
 

पटना। बिहार में कोरोना का एक और मरीज आज सामने आया। जांच रिपोर्ट से पुष्टि के बाद बिहार में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की कुल संख्या चार हो गई है। बता दें कि राज्य में अबतक कोरोना से मुंगेर निवासी एक युवक की मौत हुई है। इस बीमारी से ग्रसित जिस चौथे मरीज की पहचान की गई है, वह 8 मार्च को गुजरात से लौटा है। यहां आने के बाद तबियत खराब होने पर उसे नालंदा अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया गया था। जहां से उसके सैंपल को टेस्ट के लिए भेजा गया। टेस्ट रिपोर्ट आते ही डॉक्टरों ने उसके कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी दी।  

लगातार प्रयासरत है केंद्र व राज्य सरकार
बता दें कि कोरोना से बचाव के लिए केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। अब तक बिहार स्वास्थ्य विभाग ने 194 लोगों में संक्रमण की आशंका जताते हुए उनका ब्लड सैंपल लिया है और जांच के लिए भेजा है। इसमें 174 लोगों की जांच रिपोर्ट आ गई है। ये सभी लोग कोरोना निगेटिव हैं। वहीं राज्य सरकार ने अबतक कुल 909 यात्रियेां को ऑब्जर्वेंशन में रखा है। साथ ही सूबे में प्रवेश स्थलों पर 3 लाख 73 हजार 677 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। सरकारी आंकड़ों की माने तो गया और पटना एयरपोर्ट पर कुल 21 हजार 422 यात्रियों की जांच हो चुकी है। 

Latest Videos

एक डॉक्टर सहित 12 स्वास्थ्यकर्मी क्वारेंटाइन
बोधगया में बीटीएमसी के एक ड्रावर की मौत के बाद उसका सैंपल लिया गया और उसकी जांच की गई। इसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव है। मगर स्वास्थ्य विभाग ने उसका इलाज कर रहे एक डॉक्टर और संपर्क में आए 12 स्वास्थ्यकर्मियों को क्वारेंटाइन कर दिया है। उधर गया में सरकारी निर्देश का पालन करते हुए अस्पतालांे में ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है। गंभीर रूप से बीमार लोगों को इमरजेंसी वार्ड मंे भर्ती किया जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में 100 अतिरिक्त बेड लगाए गए हैं और 20 बेड का आइसोलशन वार्ड भी बनाया गया है। 

गया में 23 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव
गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में आए सभी 36 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अस्पताल के काेरोना वार्ड के नोडल पदाधिकारी डाॅ. एनके पासवान ने बताया कि फरवरी से अबतक एएनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में कुल 36 संदिग्ध को भर्ती किया गया है। इसमें से कुल 23 की रिपोर्ट आरएमआरआई से मिल गई है और सभी 23 संदिग्ध निगेटिव पाए गए हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी