CM नीतीश कुमार के उद्घाटन करने से ठीक पहले टूट गया मेगा ब्रिज का अप्रोच रोड, 509 करोड़ हुआ है खर्च

Published : Aug 12, 2020, 08:58 AM ISTUpdated : Aug 12, 2020, 09:07 AM IST
CM नीतीश कुमार के उद्घाटन करने से ठीक पहले टूट गया मेगा ब्रिज का अप्रोच रोड, 509 करोड़ हुआ है खर्च

सार

बताया जाता है की गोपालगंज के बैकुंठपुर में 7 जगहों पर सारण बांध टूटा था। इसी बांध के टूटने के बाद बंगरा घाट महासेतु से करीब 5 किलोमीटर दूर अप्रोच पथ पानी के दबाव से अचानक ध्वस्त हो गया।  

गोपालगंज (Bihar) । बिहार में एक और पुल का अप्रोच रोड उद्घाटन से पहले ही टूट गया है। यह पुल का बंगरा घाट महासेतु पर बना है, जिसका आज सीएम नीतीश कुमार उद्घाटन करने वाले हैं। इस महासेतु का अप्रोच पथ करीब 50 मीटर के दायरे में ध्वस्त हो गया है। बता दें कि बंगरा घाट महासेतु के छपरा साइड में करीब 11 किलोमीटर और मुजफ्फरपुर साइड में 8 किलोमीटर लम्बा अप्रोच पथ का निर्माण किया गया है, जिसपर करीब 509 करोड़ रुपए खर्च कि गए हैं।

उद्घाटन के पहले बना लगे की तैयारी
बताते हैं कि ध्वस्त अप्रोच पथ को उद्घाटन से पहले दोबारा दुरुस्‍त करने की कवायद की जा रही है। इस समय बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के आलाधिकारी पहुंच गए हैं। सैकड़ों की संख्या में मजदूर लगाए गए हैं। दो-दो जेसीबी लगाकर इसे दोबारा चालू करने की कोशिश की जा रही है। जहां यह अप्रोच पथ टूटा है वो इलाका सारण के पानापुर के सतजोड़ा बाजार के समीप पड़ता है। यह इलाका छपरा के पानापुर में पड़ता है।

इस कारण हुआ ऐसा
बताया जाता है की गोपालगंज के बैकुंठपुर में 7 जगहों पर सारण बांध टूटा था। इसी बांध के टूटने के बाद बंगरा घाट महासेतु से करीब 5 किलोमीटर दूर अप्रोच पथ पानी के दबाव से अचानक ध्वस्त हो गया।
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी