CM नीतीश कुमार के उद्घाटन करने से ठीक पहले टूट गया मेगा ब्रिज का अप्रोच रोड, 509 करोड़ हुआ है खर्च

बताया जाता है की गोपालगंज के बैकुंठपुर में 7 जगहों पर सारण बांध टूटा था। इसी बांध के टूटने के बाद बंगरा घाट महासेतु से करीब 5 किलोमीटर दूर अप्रोच पथ पानी के दबाव से अचानक ध्वस्त हो गया।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 12, 2020 3:28 AM IST / Updated: Aug 12 2020, 09:07 AM IST

गोपालगंज (Bihar) । बिहार में एक और पुल का अप्रोच रोड उद्घाटन से पहले ही टूट गया है। यह पुल का बंगरा घाट महासेतु पर बना है, जिसका आज सीएम नीतीश कुमार उद्घाटन करने वाले हैं। इस महासेतु का अप्रोच पथ करीब 50 मीटर के दायरे में ध्वस्त हो गया है। बता दें कि बंगरा घाट महासेतु के छपरा साइड में करीब 11 किलोमीटर और मुजफ्फरपुर साइड में 8 किलोमीटर लम्बा अप्रोच पथ का निर्माण किया गया है, जिसपर करीब 509 करोड़ रुपए खर्च कि गए हैं।

उद्घाटन के पहले बना लगे की तैयारी
बताते हैं कि ध्वस्त अप्रोच पथ को उद्घाटन से पहले दोबारा दुरुस्‍त करने की कवायद की जा रही है। इस समय बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के आलाधिकारी पहुंच गए हैं। सैकड़ों की संख्या में मजदूर लगाए गए हैं। दो-दो जेसीबी लगाकर इसे दोबारा चालू करने की कोशिश की जा रही है। जहां यह अप्रोच पथ टूटा है वो इलाका सारण के पानापुर के सतजोड़ा बाजार के समीप पड़ता है। यह इलाका छपरा के पानापुर में पड़ता है।

Latest Videos

इस कारण हुआ ऐसा
बताया जाता है की गोपालगंज के बैकुंठपुर में 7 जगहों पर सारण बांध टूटा था। इसी बांध के टूटने के बाद बंगरा घाट महासेतु से करीब 5 किलोमीटर दूर अप्रोच पथ पानी के दबाव से अचानक ध्वस्त हो गया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल