
अररिया। लॉकडाउन की ड्यूटी पर तैनात चौकीदार से उठक-बैठक करवाने के मामले में बिहार के डीजीपी के आदेश पर एएसआई को निलंबित कर दिया गया है। सोमवार को अररिया जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार की गाड़ी को रोकने और पास मांगने पर होमगार्ड से उठक-बैठक करवाया गया था। उठक-बैठक करने वाला होमगार्ड अररिया के बैरगाछी ओपी का गणेश लाल ततमा हैं। गणेश लाल ततमा को अपनी ड्यूटी करने पर भी दारोगा के सामने ही कृषि पदाधिकारी से माफी मंगवाई गई थी। हैरत की बात यह है कि होमगार्ड से माफी मंगवाने में उसके अपने ही विभाग के सीनियर दारोगा भी शामिल थे।
बैरगाछी थाने का दारोगा हुआ सस्पेंड
होमगार्ड के उठक-बैठक और पैर के बल बैठकर माफी मंगवाने का वीडियो काफी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में होमगार्ड को उठक-बैठक करने के लिए धमकाने वाला बैरगाछी थाना में कार्यरत दारोगा गोविंद सिंह है। जिसे डीजीपी के आदेश पर अररिया की एसपी धूरत सायली ने सस्पेंड कर दिया है। वीडियो वायरल होने पर डीजीपी बिहार ने कहा था कि यह बहुत ही शर्मनाक है। चौकीदार हमारी टीम का सबसे छोटा लेकिन अभिन्न अंग है। डीजीपी ने दोषी पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई का भरोसा दिया था।
कृषि पदाधिकारी पर भी कारवाई होनी तय
डीजीपी ने आईजी और एसपी से मामले पर बात की थी। साथ ही दोषी को चिह्नित कर उसे सजा देने का निर्देश दिया था। जिसके बाद अररिया एसपी धूरत सायली ने बैरगाछी ओपी में कार्यरत एएसआई गोविंद सिंह को तत्काल सस्पेंड कर दिया। दूसरी ओर मामले के मुख्य आरोपी कृषि पदाधिकारी मनोज सिंह पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। कृषि मंत्री के निर्देश पर उनके खिलाफ जांच रिपोर्ट 24 घंटे में मांगी गई है। जांच रिपोर्ट मिलते ही मनोज सिंह पर कार्रवाई की जाएगी।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।