एक हजार के बदले निकलने लगे दो-दो हजार के नोट, देखते ही देखते ATM के बाहर लग गई लोगों की लाइन

बिहार के वैशाली जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। जिले के एक एटीएम से दोगुना पैसा निकलने लगा। इस बात की जानकारी आग की तरह फैली और तुरंत ही एटीएम के बाहर कैश निकालने वाले लोगों की लंबी कतार लग गई।

वैशाली। यदि आप एटीएम से 1000 रुपया निकलना चाह रहे हों और मशीन आपको दो हजार दे दे, तो हैरान होना स्वभाविक है। कुछ ऐसा ही माजरा बिहार के वैशाली जिले में हुआ। जिले के बिदुपुर चाकसिंकदर में स्थित इंडिया नंबर वन कंपनी के एटीएम पर यह घटना हुई। पैसे की निकासी को पहुंचे लोगों को डबल पैसा मिलने लगा। जिसके बाद इलाके में यह बात तेजी से फैली कि चकसिंकदर का एटीएम डबल पैसा दे रहा है। देखते ही देखते एटीएम के बाहर लोगों की लंबी लाइन लग गई। लोगों में डबल पैसा लेने के लिए होड़ लग गई। मामले की जानकारी होते ही कंपनी के प्रतिनिधि ने पुलिस को सूचना दी। 

डेढ़ से दो लाख रुपए की हुई निकासी
बाद में पुलिस ने एटीएम के बाहर लाइन में लगे सैकड़ों लोगों को पीछे कर जैसे-तैसे एटीएम का शटर बंद कराया। इस दौरान पैसा निकालने वाले लोगों के साथ पुलिस की नोक-झोंक भी हुई। एटीएम के कैश लोडर बबलू कुमार ने बताया कि करीब डेढ़ से दो लाख रुपए की निकासी हुई है। जब पुलिस मौके पर पहुंच कर शटर को बंद कराया उस समय भी एटीएम के बाहर 50 से 100 लोग खड़े थे। शटर गिराए जाने के बाद एटीएम कंपनी के प्रतिनिधि मामले की छानबीन करने में जुटे। 

Latest Videos

नोट रखने में गलती के बाद बिगड़ा सिस्टम
कंपनी के इंजीनियर वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि एटीएम मशीन का डाटा मुंबई ऑफिस भेजा जा रहा है। वहां से डाटा कलेक्शन के बाद पैसे की रिकवरी की जाएगी। इंजीनियर ने बताया कि डबल पैसा निकलने के मामले की भी जांच की जा रही है। विशेषज्ञ के अनुसार यदि एटीएम में अलग-अलग नोटों को रखने के लिए बनाए गए अलग-अलग दराज में नोट गलत तरीके से रख दिया जाए तो ऐसी गड़बड़ी हो जाती है। मतलब यह कि यदि 500 के नोट वाले दराज में 2000 के नोट रख दिए जाए तो ग्राहक की मांग से दोगुना या डेढ़ गुना पैसा निकलने लगता है। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य