बिहार से सामने आई शर्मनाक तस्वीर: चुनाव हारने पर मुखिया प्रत्याशी ने वोटर को पीटा, उठक-बैठक लगवाई..थूक चटवाया

 यह शर्मनाक तस्वीर, औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड से सामने आई है। जहां मुखिया प्रत्याशी आरोपी बलवंत कुमार ने हार के बाद 2 युवक अनिल कुमार और मंजीत से पहले आपत्तिजनक बातें कहीं। इसके बाद उसने एक युवक से वो थूक चटवाया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 12, 2021 3:31 PM IST

औरंगाबाद. बिहार से मानवता और लोकतंत्र को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां एक मुखिया प्रत्याशी ने चुनाव से पहले वोट लेने के लिए मतदाताओं से इलाके का विकास और समाज सेवा का वादा किया। इतना ही नहीं बाद में उसने वोट लेने के लिए लोगों में पैसा भी बांटा। लेकिन जब वो हार गया तो उन्हीं वोटरों से  उठक-बैठक लगवाई, इतने में भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने बीच सड़क पर नाक रगड़वाकर अपना थूक चटवाया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो
दरअसल, यह शर्मनाक तस्वीर, औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड से सामने आई है। जहां मुखिया प्रत्याशी आरोपी बलवंत कुमार ने हार के बाद 2 युवक अनिल कुमार और मंजीत से पहले आपत्तिजनक बातें कहीं। इसके बाद उसने एक युवक से वो थूक चटवाया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। यह वीडियो खरांटी टोले भुईयां बिगहा गांव का है।

हरकत के बाद एक्शन में आई पुलिस
बता दें कि वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई है। मामले की जानकारी लेने के बाद औरंगाबाद के SP कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर अंबा पुलिस ने आरोपी बलवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीड़ित युवकों से पूछताछ की जा रही है।

आरोपी बयां कर रहा अलग ही कहानी...
वहीं आरोपी बलवंत ने अपना पक्ष रखते हुए और सफाई देते हुए कहा कि दोनों युवक शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। गांव के लोग मेरे पास इऩकी शिकायत लेकर आए हुए थे, इसीलिए इन लोगों का नशा उतारने के लिए इऩसे उठक-बैठक लगवाई गईं। क्योंकि यह लोग आए दिन  शराब पीकर लोगों से गाली-गलौज करते हैं। हालांकि युवक की करतूत वायरल हुए वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रही हैं।

Share this article
click me!