हाईवे किनारे होटल में चल रहा था रैकेट, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए 5 लड़कियों समेत 8 लोग

बिहार के होटलों में चल रहे सेक्स रैकेट के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने हाई-वे किनारे स्थित होटल पर छापा मार कर पांच लड़कियों के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

औरंगाबाद। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बिहार के औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र में एनएच-2 के किनारे स्थित होटल मुंडेश्वरी में छापा मार कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने पांच लड़कियों के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को होटल के अलग-अलग कमरों से आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गई लड़कियों में से तीन अविवाहित और दो शादीशुदा है। गिरफ्तारी की ये कार्रवाई मंगलवार को हुई। पकड़े गए सभी लोगों को थाना लाया गया है। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। 

कई युवक भागने में रहे सफल, कई बार पुलिस को मिली थी शिकायत
बता दें कि हाईवे पर स्थित इस होटल में सेक्स रैकेट चलने की शिकायत पुलिस को पहले कई बार मिली थी। जिसके बाद मंगलवार को सदर एसडीपीओ अनूप कुमार व नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण के नेतृत्व में गठित टीम ने होटल पर छापेमारी की। एसडीपीओ ने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी युवतियों व युवक के परिजनों को सूचना दी गई है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई में कई युवक भागने में सफल हो गए। 

Latest Videos

पूछताछ कर मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी पुलिस
पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त होटल अय्यासी का अड्‌डा बना हुआ है। फिलहाल भी कई जोड़े उस होटल में रूके हुए हैं। इस सूचना के बाद नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और छापेमारी किया। जिसके आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है। जिसके बाद सभी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि होटल मुंडेश्वरी नगर क्षेत्र में है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह