बिहार के बेगूसराय में बदमाशों ने एक लोकल टीवी चैनल पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले। इस घटना के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं जिल के पत्रकारों ने इसको लेकर आक्रोश है।
बेगूसराय. बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्हें ना तो कानून का डर है और ना ही पुलिस का खौफ। वह बेखोफ होकर दिनदहाड़े वारदातो को अंजाम दे रहे हैं। अब बदमाशों ने बेगूसराय जिले में बेखौफ बदमाशों ने एक पत्रकार सुभाष कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है। वहीं जिले और राज्य के पत्रकारों में इसको लेकर काफी आक्रोश है। उन्होंने मृतक का शव प्रेस क्लब मंगवाया और बेगूसराय जिले में बेखौफ बदमाशों ने एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े किए।
शादी से लौटते वक्त पत्रकार को गोलियों से उड़ाया
दरअसल, यह घटना जिले के परिहार ओपी के सांखो गांव की है। जहां सुभाष कुमार 20 मई यानि शुक्रवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गए हुए थे। वह इस समारोह में शामिल होकर देर रात वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने पत्रकार पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जहां एक गोली उनके सिर में जा घुसी। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
गोली लगते लगते ही खून से लथपथ होकर जमीन पर जा गिरे
सिर में गोली लगते ही पत्रकार खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिर पड़े। चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पर पहुंचे और पत्रकार को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही परिहारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्तर में होंगे। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि पत्रकार की हत्या करने वाले आरोपियों की संख्या करीब 3 से 4 बताई जा रही है। जिन्होंने पूरी प्लानिंग के साथ यह हत्या की है।
माता-पिता की इकलौती संतान थे पत्रकार
बता दें कि इस घटना के बाद जिले और राज्य के कई पत्रकारों ने आक्रोश जताया है। साथ ही जल्द से जल्द आरोपियों के पकड़ने की मांग की है। SP ने सभी पत्रकारों का आश्वासन दिया है कि 24 घंटे के अंदर जो भी अपराधी है उस सलाखों के पीछे होंगे। इस हत्या में सभी शामिल अपराधी को चिन्हित कर लिया है। बता दें कि मारे गए पत्रकार अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे।