बिहार में निर्भया जैसा कांड: चलती बस में 17 साल की लड़की से गैंगरेप, ड्राइवर, खलासी और कंडक्टर ने की दरिंदगी

Published : Jun 08, 2022, 04:55 PM ISTUpdated : Jun 08, 2022, 07:15 PM IST
बिहार में निर्भया जैसा कांड: चलती बस में 17 साल की लड़की से गैंगरेप, ड्राइवर, खलासी और कंडक्टर ने की दरिंदगी

सार

एक 17 साल की लड़की के साथ चलती बस में गैंग रेप किया गया। पीड़िता चीखती-चिल्लाती रही और ड्राइवर, खलासी और कंडक्टर बारी-बारी हैवानियत करते रहे।

पटना. बिहार में महिलाओं और लड़कियों के साथ अपराधिक घटनाएं थमने की बजाय तेजी से बढ़ रही हैं। प्रदेश के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया से दिल्ली के ‘निर्भया कांड’ (Nirbhaya Case) जैसा मामला सामने आया है। जहां 4 दरिदों ने एक नाबालिग लड़की के साथ चलती बस में बारी-बारी से गैंगरेप किया। पीड़िता चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन दरिंदे हैवानियत करते रहे। गैंगरेप की वारदात से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

दरिंदों ने क्रूरता की सारी हदें की पार

यह घटना बस के ड्राइवर, खलासी-कंडक्टर और एक अन्य व्यक्ति ने की। दरिंदों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली मिलाकर पिला दिया था। लड़की के बेहोश होने के बाद उसके साथ गैंगरेप किया गया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी लड़की को बेसुध हालत में बस के अंदर बंद करके भाग गए।

पटना जाने के लिए सवार हुई थी पीड़िता

पीड़िता ने बताया कि वह सोमवार रात बेतिया बस स्टैंड से पटना जाने वाली बस में सवार हुई थी। बस में एक युवक के अलावा ज्यादा सवारियां नहीं थीं। मैं भी उतरना चाह रही थी, लेकिन इसी बीच खलासी ने जबरन बेहोशी की दवा पिला दी। जिसके बाद वह बस को बायपास की तरफ ले गए और बेहोश होने के बाद बारी-बारी वारदात को अंजाम दिया।

दरवाजा पीटने पर राहगीरों ने बस से लड़की को निकाला

पीड़िता ने बताया- सभी आरोपी उसे बस में बंद करके भाग गए। मैं दरवाजा पीटते हुए चीखती रही, लेकिन गेट नहीं खोला। कुछ देर बाद राहगीरों ने दरवाजा खोला। उनको घटना बताई। राहगीरों ने पुलिस को खबर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस लड़की को अपने साथ ले गई। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया। उस बस को भी जब्त कर लिया है जिसमें इस वारदात को अंजाम दिया गया।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी