
बेतिया : बिहार (Bihar) के बेतिया (Bettiah) में डॉक्टरों ने एक बच्ची का ऑपरेशन कर उसकी जान बचा ली है। दरअसल, चार साल पहले एक बच्ची ने सिक्का निगल लिया था। पहले तो उसे इसका कोई आभास नहीं हुआ लेकिन अब उसके सीने में दर्द शुरू हुआ और उसकी तबीयत बिगड़ने पर पता चला कि सिक्का सीने में ही अटका है। जिसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी और बच्ची अब पूरी तरह ठीक है।
खेल-खेल में निगला सिक्का
मामला नरकटियागंज के नोनिया टोली गांव का है। यहां रहने वाले राजकुमार साह की आठ साल की बेटी सुषमा जब चार साल की थी तो खेलते वक्त उसने दो रुपए का एक सिक्का गलती से निगल लिया। जो उसके सीने में जाकर फंस गया था। उस वक्त तो बच्ची को कुछ नहीं हुआ और वह ठीक थी। परेशानी नहीं हुई तो परिजनों ने भी इस ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। उन्हें लगा सिक्का किसी तरह बाहर आ गया होगा।
तबीयत बिगड़ी तो सामने आया सच
इसके बाद सबकुछ ठीक चलता रहा लेकिन चार साल बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। बच्ची की तबीयत से परेशान परिजन उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। जब डॉक्टरों ने उसका एक्स-रे कराया तो सीने में सिक्का दिखाई दिया। जिसके बाद डॉक्टरों ने परिजन से ऑपरेशन की बात कही। लेकिन आर्थिक स्थित ठीक न होने के चलते परिजन पहले ऑपरेशन से थोड़ा हिचके लेकिन फिर उन्होंने कर्ज लेकर बेटी का ऑपरेशन कराया। डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिए मासूम के सीने में फंसे हुए सिक्के को बाहर निकाल दिया। अब बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है।
इसे भी पढ़ें-अजमेर दरगाह आया था परिवार, तेज धमाका हुआ और कार चकनाचूर, फिर एक चमत्कार ने हर किसी को किया हैरान
इसे भी पढ़ें-चमत्कार! 30 फीट ऊंची पुलिया से गिरी कार लेकिन बाल भी बांका नहीं हुआ, ग्रामीणों ने कहा हनुमान जी करते हैं रक्षा
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।