खेल-खेल में सिक्का निगल गई मासूम, चार साल तक सीने में फंसा रहा फिर जो हुआ वो चमत्कार से कम नहीं

बेटी की जिंदगी बचने से परिजन काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि पहले उन्हें लगा उनकी बेटी ठीक है, सिक्का निकल गया होगा लेकिन बाद में जब उसे दर्द शुरू हुआ, उसकी तबीयत बिगड़ गई तो फिर हमें उसे डॉक्टर के पास लेकर जाना पड़ा।

Asianet News Hindi | Published : Apr 30, 2022 7:28 AM IST

बेतिया : बिहार (Bihar) के बेतिया (Bettiah) में डॉक्टरों ने एक बच्ची का ऑपरेशन कर उसकी जान बचा ली है। दरअसल, चार साल पहले एक बच्ची ने सिक्का निगल लिया था। पहले तो उसे इसका कोई आभास नहीं हुआ लेकिन अब उसके सीने में दर्द शुरू हुआ और उसकी तबीयत बिगड़ने पर पता चला कि सिक्का सीने में ही अटका है। जिसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी और बच्ची अब पूरी तरह ठीक है।

खेल-खेल में निगला सिक्का
मामला नरकटियागंज के नोनिया टोली गांव का है। यहां रहने वाले राजकुमार साह की आठ साल की बेटी सुषमा जब चार साल की थी तो खेलते वक्त उसने दो रुपए का एक सिक्का गलती से निगल लिया। जो उसके सीने में जाकर फंस गया था। उस वक्त तो बच्ची को कुछ नहीं हुआ और वह ठीक थी। परेशानी नहीं हुई तो परिजनों ने भी इस ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। उन्हें लगा सिक्का किसी तरह बाहर आ गया होगा। 

Latest Videos

तबीयत बिगड़ी तो सामने आया सच
इसके बाद सबकुछ ठीक चलता रहा लेकिन चार साल बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। बच्ची की तबीयत से परेशान परिजन उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। जब डॉक्टरों ने उसका एक्स-रे कराया तो सीने में सिक्का दिखाई दिया। जिसके बाद डॉक्टरों ने परिजन से ऑपरेशन की बात कही। लेकिन आर्थिक स्थित ठीक न होने के चलते परिजन पहले ऑपरेशन से थोड़ा हिचके लेकिन फिर उन्होंने कर्ज लेकर बेटी का ऑपरेशन कराया। डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिए मासूम के सीने में फंसे हुए सिक्के को बाहर निकाल दिया। अब बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है।

इसे भी पढ़ें-अजमेर दरगाह आया था परिवार, तेज धमाका हुआ और कार चकनाचूर, फिर एक चमत्कार ने हर किसी को किया हैरान

इसे भी पढ़ें-चमत्कार! 30 फीट ऊंची पुलिया से गिरी कार लेकिन बाल भी बांका नहीं हुआ, ग्रामीणों ने कहा हनुमान जी करते हैं रक्षा

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन