बिहार पुलिस की टेंशन बन चुका 'फूफा जी' गैंग का खुलासा, फिल्मी स्टाइल में भाग रहा था मास्टरमाइंड, ऐसे पकड़ा गया

Published : Jun 05, 2022, 07:58 AM IST
बिहार पुलिस की टेंशन बन चुका 'फूफा जी' गैंग का खुलासा, फिल्मी स्टाइल में भाग रहा था मास्टरमाइंड, ऐसे पकड़ा गया

सार

पुलिस की इस कार्रवाई में एक अपराधी के भागने की खबर मिल रही है। एसपी नवगछिया सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि भागने के दौरान मुख्य अपराधी गुरुदेव मंडल दोनों हाथों से पुलिस पर फायरिंग कर रहा था। इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध में काफी कमी आएगी।

भागलपुर : बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) में आतंक का पर्याय बन चुके 'फूफा जी' गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों से पूछताछ कर तीन बड़ी लूट का खुलासा भी किया है। ये तीनों लूटपाट हाल ही के दिनों में योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिए थे। इस गैंग का मुख्य सरगना गुरुदेव मंडल उर्फ फूफा जी बताया जा रहा था। उस पर कई केस दर्ज है। पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश कर रही थी।

फिल्मी स्टाइल में पुलिस पर फायरिंग
शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि यह गैंग किसी लूट की योजना बना रहा है। गैंग के सदस्य जीरो माइल के पास इकठ्ठा हुए हैं। पुलिस की टीम बिना देर किए वहां पहुंच गई। लोकेशन से तीन आरोपी पकड़े गए। पुलिस की तरफ से जो बताया गया, उसके मुताबिक जब टीम वहां पहुंची तो दो आरोपी वहां से बाइक लेकर भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया। कदवा थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव तक वे भागते रहे। इसके बाद फूफा जी ने फिल्मी स्टाइल में पुलिस टीम पर फायरिंग भी की। पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई।

पुलिस की गोली लगने से फूफा जी घायल
दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई। मास्टरमाइंड फूफा जी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले आई। अब तक सात आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। पूछताछ में नौगछिया में हुए तीन लूट का खुलासा भी हुआ। गिरोह के पास से पुलिस ने पांच देसी कट्टा, एक पिस्टल, 41 गोली और 6 खोखा बरामद किया है। लूट की छह बाइक भी पुलिस को मिली हैं।

इसे भी पढ़ें
बिहार में इस दुधमुंहे बच्चे को तलवार से काट डाला, शव को कलेजे से चिपका बिलखती रही मां

बिहार में बहू की आपबीती: पति के ऑफिस जाते ससुर कमरे में आता, हाथ जोड़ती-पैर पड़ती लेकिन वो नहीं सुनता

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र