बिहार पुलिस की टेंशन बन चुका 'फूफा जी' गैंग का खुलासा, फिल्मी स्टाइल में भाग रहा था मास्टरमाइंड, ऐसे पकड़ा गया

पुलिस की इस कार्रवाई में एक अपराधी के भागने की खबर मिल रही है। एसपी नवगछिया सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि भागने के दौरान मुख्य अपराधी गुरुदेव मंडल दोनों हाथों से पुलिस पर फायरिंग कर रहा था। इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध में काफी कमी आएगी।

Asianet News Hindi | Published : Jun 5, 2022 2:28 AM IST

भागलपुर : बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) में आतंक का पर्याय बन चुके 'फूफा जी' गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों से पूछताछ कर तीन बड़ी लूट का खुलासा भी किया है। ये तीनों लूटपाट हाल ही के दिनों में योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिए थे। इस गैंग का मुख्य सरगना गुरुदेव मंडल उर्फ फूफा जी बताया जा रहा था। उस पर कई केस दर्ज है। पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश कर रही थी।

फिल्मी स्टाइल में पुलिस पर फायरिंग
शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि यह गैंग किसी लूट की योजना बना रहा है। गैंग के सदस्य जीरो माइल के पास इकठ्ठा हुए हैं। पुलिस की टीम बिना देर किए वहां पहुंच गई। लोकेशन से तीन आरोपी पकड़े गए। पुलिस की तरफ से जो बताया गया, उसके मुताबिक जब टीम वहां पहुंची तो दो आरोपी वहां से बाइक लेकर भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया। कदवा थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव तक वे भागते रहे। इसके बाद फूफा जी ने फिल्मी स्टाइल में पुलिस टीम पर फायरिंग भी की। पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई।

Latest Videos

पुलिस की गोली लगने से फूफा जी घायल
दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई। मास्टरमाइंड फूफा जी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले आई। अब तक सात आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। पूछताछ में नौगछिया में हुए तीन लूट का खुलासा भी हुआ। गिरोह के पास से पुलिस ने पांच देसी कट्टा, एक पिस्टल, 41 गोली और 6 खोखा बरामद किया है। लूट की छह बाइक भी पुलिस को मिली हैं।

इसे भी पढ़ें
बिहार में इस दुधमुंहे बच्चे को तलवार से काट डाला, शव को कलेजे से चिपका बिलखती रही मां

बिहार में बहू की आपबीती: पति के ऑफिस जाते ससुर कमरे में आता, हाथ जोड़ती-पैर पड़ती लेकिन वो नहीं सुनता

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल